मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरी बाइक को सर्विसिंग की जरूरत है? ये साइन दिखते ही तुरंत समझ जाएं

How Do You Know Your Bike Needs Service: अगर आपकी बाइक पहले के मुकाबले कम माइलेज देने लगी है और बार-बार पेट्रोल भरवाना पड़ रहा है, तो यह साफ संकेत है कि सर्विसिंग की जरूरत है. इससे अलग भी कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. आइए जानते हैं-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैसे पता चलेगा बाइक को सर्विसिंग की जरूरत है?

How to Know Your Bike Needs Urgent Service: आज के समय में बाइक या स्कूटर हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. रोजाना ऑफिस जाना हो, बाजार का काम हो या छोटी दूरी तय करनी हो, हम अपनी बाइक पर ही सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. लेकिन अक्सर जल्दबाजी में हम उसकी छोटी-छोटी दिक्कतों को नजरअंदाज कर देते हैं. यही छोटी समस्याएं आगे चलकर बड़ी खराबी और भारी खर्च की वजह बन सकती हैं. इसलिए बाइक के उन संकेतों को समय रहते समझना बहुत जरूरी है, जो बताते हैं कि अब सर्विसिंग की जरूरत है. 

Electricity Meter फास्ट तो नहीं चल रहा है? जानें कैसे लगाएं पता और कैसे निकलेगी सही रीडिंग

कैसे पता चलेगा बाइक को सर्विसिंग की जरूरत है?

माइलेज अचानक कम हो जाना

अगर आपकी बाइक पहले के मुकाबले कम माइलेज देने लगी है और बार-बार पेट्रोल भरवाना पड़ रहा है, तो यह साफ संकेत है कि सर्विसिंग की जरूरत है. इसकी वजह गंदा एयर फिल्टर, पुराना इंजन ऑयल या खराब स्पार्क प्लग हो सकते हैं. समय पर सर्विस कराने से माइलेज फिर से बेहतर हो सकता है.

अजीब आवाजें आना

बाइक चलाते समय अगर अजीब आवाजें जैसे खटखट या सीटी जैसी आवाज सुनाई दे, तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें. यह घिसे हुए ब्रेक पैड, ढीले पार्ट्स या इंजन से जुड़ी किसी समस्या का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में तुरंत मैकेनिक को दिखाना समझदारी है.

बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत

अगर बाइक देर से स्टार्ट हो रही है या कई बार सेल्फ मारने के बाद भी चालू नहीं हो रही, तो बैटरी कमजोर हो सकती है. इसके अलावा इग्निशन सिस्टम या स्टार्टर मोटर में भी खराबी हो सकती है. समय पर जांच न कराने पर बाइक कहीं बीच रास्ते में बंद भी हो सकती है.

ब्रेक या क्लच सही से काम न करना

अगर ब्रेक दबाने पर बाइक जल्दी नहीं रुकती या ब्रेक स्पॉन्जी लग रहे हैं, तो यह खतरनाक हो सकता है. वहीं, क्लच बहुत टाइट या बहुत ढीला लगे तो गियर बदलने में परेशानी होती है. ऐसे में बाइक की सेफ्टी भी खतरे में पड़ सकती है, इसलिए तुरंत सर्विस जरूरी है.

धुआं निकलना या इंजन का ज्यादा गरम होना

अगर बाइक से धुआं निकल रहा है या इंजन जरूरत से ज्यादा गरम हो रहा है, तो तुरंत बाइक रोक दें. ऐसा ऑयल लीक होना या कूलिंग सिस्टम खराब होने की वजह से हो सकता है. इस कंडीशन में भी तुरंत मैकेनिक की जरूरत होती है.

Advertisement

ऐसे में अगर आपको अपनी बाइक में इनमें से कोई भी संकेत दिखा रहा है, तो देर न करें. समय पर सर्विसिंग कराने से न सिर्फ पैसे बचते हैं, बल्कि आपकी और आपकी बाइक की सेफ्टी भी बनी रहती है. 

Featured Video Of The Day
Republic Day 2026 Attari Wagah Border LIVE: बॉर्डर पर जय घोष, उड़ेंगे Pakistan के होश | NDTV India
Topics mentioned in this article