सबसे ऊंची झील से लेकर बुद्ध पार्क तक, सिक्किम में है ये फेमस टूरिस्ट्स प्लेस, नोट करें नाम

अगर आप सिक्किम घूमने जा रहे हैं, तो यहां जान लें उन जगहों के बारे में जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये हैं सिक्किम के फेमस टूरिस्ट्स प्लेस

नेपाल, भूटान और तिब्बत के बीच बसा सिक्किम भले ही भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक हो, लेकिन घूमने- फिरने का शौक रखने वालों के लिए ये जगह विश लिस्ट में हमेशा शामिल होती है.
अगर आप गर्मी से परेशान हो चुके हैं और पहाड़, नदियां, झीलें  देखना चाहते हैं, तो सिक्किम आने का प्लान बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं आप सिक्किम में आकर कहां- कहां घूम सकते हैं.

1. रावंगला (Ravangla)


अगर आप सिक्किम घूमने आ रहे हैं, तो सबसे पहले 7,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित रवांगला आ जाएं. यहां के नजारे मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं, वहीं सबसे खास बात ये है कि यहां पर एक बुद्ध पार्क है, जहां पर आपको बुद्ध की 130 फीट ऊंची प्रतिमा देखने को मिलेगी. वहीं प्रतिमा के पीछे कंचनजंगा पर्वत भी देखे को मिलेंगे.  बता दें, यहां टूरिस्ट्स की काफी भीड़ होती है, ऐसे में जल्दी आने की कोशिश करें.

2. नाथुला दर्रा (Nathula Pass)


अगर आप कमजोर दिल के नहीं है और एडवेंचर का शौक रखते हैं, तो 14,140 फीट की ऊंचाई पर स्थित नाथुला दर्रा जा सकते हैं. बता दें, कभी प्राचीन सिल्क रूट का हिस्सा रहा यह भारत-चीन सीमा दर्रा आज शानदार दृश्य, फहराते प्रार्थना झंडे और ताजी (बर्फीली) हवा के लिए फेमस है. एडवेंचर के शौकीन यहां आना काफी पसंद करते हैं.

3.  गुरुडोंगमार झील (Gurudongmar Lake)


 दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक, गुरुडोंगमार सिक्किम में 17,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.  बता दें, इस झील तक पहुंचने का रास्ता बेहद ही खूबसूरत है. यहां के नजारे देखकर आपको लगेगा, जैसे आप स्वर्ग में है. चारों ओर बर्फ से ढकी चोटियां, घने बादल और हल्की बारिश आपके रोम- रोम को रोमांचित कर देगी.

4. पेलिंग (Pelling)


अगर आप सिक्किम में आकर हनीमून मनाने की सोच रहे हैं तो कंचनजंगा रेंज के शानदार नजारों वाले पेलिंग में जाना न भूलें. बता दें, कपल्स यहां आना काफी पसंद करते हैं. यहां का मौसम काफी सुहावना होता है, वहीं यहां के मठ और झरने काफी फेमस है. आ रहे हैं तो इन्हें देखना न भूलें.

5. लाचेन (Lachen)


अगर आप गुरुडोंगमार झील की ओर जा रहे हैं, तो संभावना है कि आप रात लाचेन में बिताएंगे. बता दें, खूबसूरती के मामले में इस गांव का कोई जवाब नहीं है.  अल्पाइन जंगलों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों से घिरा लाचेन पारंपरिक सिक्किमी जीवन की झलक दिखाता है. यही नहीं ये जगह दूरदराज के इलाकों में ट्रेकिंग के लिए शुरुआती पॉइंट भी है. इसी के साथ आप युमथांग घाटी (Yumthang Valley) और त्सोम्गो झील (Tsomgo Lake) भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पहली बार जा रहे हैं जापान? तो भूलकर भी ना करें वहां ये 5 काम, इन बातों का रखें खास ध्यान

ये Video भी देखें:




 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Manjhi-Kushwaha Chirag Paswan से नाराज? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon