विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2024

नायरा- कार्तिक की जान थे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लव-कुश, अब ट्विन्स की तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- ये तो...

शो में एक समय पर नायरा और कार्तिक की कहानी दिखाई गई थी. नायरा और कार्तिक की कहानी को बहुत पसंद किया गया था. इस शो में दो जुड़वा बच्चों नजर आए थे अब वो कैसे देखने लगे हैं आपको बताते हैं.

नायरा- कार्तिक की जान थे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लव-कुश, अब ट्विन्स की तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- ये तो...
ये रिश्ता क्या कहलाता है के ट्विन्स का बदला लुक
नई दिल्ली:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twins: सीरियल ये रिश्ता का क्या कहलाता है कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता नजर आ रहा है. इस शो को शुरू हुए कई साल हो चुके हैं. शो में कई पीढ़ियां आ चुकी हैं और कई जा भी चुकी हैं. शो में एक समय पर नायरा और कार्तिक की कहानी दिखाई गई थी. नायरा और कार्तिक की कहानी को बहुत पसंद किया गया था. नायरा ने अपने किरदार से फैंस का दिल जीत लिया था. इस शो में उस समय कार्तिक के चाचा अखिलेश गोयनका दिखाए थे. उनके दो जुड़वा बच्चे थे लव-कुश. लव-कुश का किरदार शुभ और श्रेष्ठ ने निभाया था.

शो में शुभ और श्रेष्ठ ने लव-कुश का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था. इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली है. शो में लव कुश का किरदार निभाने वाले शुभ और श्रेष्ठ अब बड़े हो गए हैं.

शुभ और श्रेष्ठ पूरी तरह से बदल गए हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में स्कूल में इन भाइयों को कुछ अवॉर्ड मिला था जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फैंस भी इनकी फोटोज पर ढेर सारे कमेंट करते रहते हैं. शुभ और श्रेष्ठ अब एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं. साथ ही कई एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करते रहते हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो शो में अभी अभिरा और अभिनव की कहानी चल रही है. ये कहानी अक्षरा और अभिमन्यु के बच्चों की है. जो आगे बढ़ रही है. शो में आए दिन कोई ना कोई टविस्ट आता रहता है जो फैंस को बहुत पसंद आता है. शो को अभी भी फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: