
ये है मोहब्बतें की इशिता का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपने परिवार के साथ बिताए खूबसूरत पलों का दीदार फैंस को कराती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपने पिता के 70वें जन्मदिन के जश्न की झलक दिखाई, जिसमें उनके पति विवेक दहिया संग पूरा परिवार नजर आया. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि अपने पसंदीदा शख्स का जन्मदिन उन्होंने कैसे मनाया. वीडियो के साथ दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा, “पापा का 70वां जन्मदिन. हमने पिछले हफ्ते भोपाल में अपने पसंदीदा शख्स के जन्मदिन का जश्न मनाया. अपने परिवार के साथ समय बिताना सबसे खास होता है, इससे बेहतर कोई एहसास नहीं है.”
इससे पहले दिव्यांका ने तस्वीरें शेयर कर परिवार संग बिताए खास पलों की झलक दिखाई थी, जिसमें वह अपने गृहनगर भोपाल में परिवार के साथ नजर आईं. शेयर की गई तस्वीरों में दिव्यांका के साथ उनकी बहन, भाई, माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य नजर आए. हाल ही में दिव्यांका, पति विवेक दहिया के साथ कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका शेड्यूल काफी व्यस्त रहता है, जिस वजह से वह सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव होती हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दिखने लगी हैं. अभिनेत्री सोनी लिव की सीरीज 'अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज' में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें वह अंडरकवर एजेंट पार्वती सहगल के किरदार में नजर आई थीं. यह सीरीज एजेंसी आईबी47 पर बनी है. अभिनेत्री की आखिरी रिलीज वेब सीरीज 'द मैजिक ऑफ शिरी' में भी दिखी थीं. वहीं, विवेक दहिया 'झलक दिखला जा' के 11वें सीजन में दिखे थे.
रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' में भाग लेने के साथ दिव्यांका ने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अभिनेत्री ने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में काम किया था. अभिनेत्री 'खाना खजाना', 'नचले वे विद सरोज खान', 'जोर का झटका: टोटल वाइप आउट', 'कॉमेडी सर्कस', 'नच बलिए 8' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो में भी भाग ले चुकी हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं