विज्ञापन

ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस 36 साल की उम्र में बनेंगी मां, बेबी बंप वीडियो के साथ दी गुड न्यूज तो 'रूही भल्ला' ने यूं बयां की खुशी

ये है मोहब्बतें सीरियल में सिम्मी भल्ला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शीरन मिर्जा ने शादी के बाद पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. 

ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस 36 साल की उम्र में बनेंगी मां, बेबी बंप वीडियो के साथ दी गुड न्यूज तो 'रूही भल्ला' ने यूं बयां की खुशी
ये है मोहब्बतें की इशिता भल्ला की ननद बनेंगी मां
नई दिल्ली:

पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें में दिव्यांका त्रिपाठी की ननद सिम्मी भल्ला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शीरन मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान फैंस के साथ एक वीडियो शेयर करके किया है. पति हसन सरताज के साथ शादी के बाद यह उनकी पहली प्रेग्नेंसी है, जिसके चलते उन्होंने बेबी बंप का एक वीडियो शेयर किया और अपनी जिंदगी के इस नए एहसास को फैंस के साथ बांटा. वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की फिटेड ड्रैस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. जबकि एक्ट्रेस के पति भी ब्लैक कलर के आउटफिट में उनका हाथ थामे दिख रहे हैं. 

पोस्ट शेयर करते हुए शीरन मिर्जा ने कैप्शन में लिखा, हमारी दुआओं की शांति में, अल्लाह ने हमारी बात सुनी… और अपने सही समय पर, उसने हमें एक चमत्कार से नवाजा. एक छोटी सी आत्मा, जो आधी उसकी और आधी मेरी है. और अब, हम तुम्हें बड़ा कर रहे हैं — हमारे दिलों में जो प्यार है, उसके साथ. हमारा छोटा सा चमत्कार आने वाला है, हमारी प्रार्थनाएं उमड़ रही हैं, क्योंकि हम इस नए अध्याय में कदम रख रहे हैं… माता-पिता के रूप में.

आगे उन्होंने लिखा, या अल्लाह, हमारे नन्हे-मुन्ने की रक्षा करें. और उन्हें अपने प्यार और रोशनी में बड़ा करने के लिए हमारा मार्गदर्शन करें. हम तुम्हें पकड़ने, तुम्हारा मार्गदर्शन करने और शब्दों से परे तुमसे प्यार करने का इंतज़ार नहीं कर सकते. हमारे दिल भरे हुए हैं. हमारे हाथ भी जल्द ही भरे होंगे #इंशाअल्लाह. इस पोस्ट पर एक्ट्रेस की ऑनस्क्रीन भतीजा रूही भल्ला यानी रुहानिका धवन ने रिएक्शन दिया है. वहीं कपल को बधाई दी है. इसके अलावा एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने भी एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है. 

गौरतलब है कि शीरन मिर्जा ने हसन से 2021 में निकाह किया था, जो कि उनके होमटाउन जयपुर में हुआ था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: