33 साल के हुए टीवी एक्टर विवेक दहिया.
नई दिल्ली:
'ये है मोहब्बतें' में इशिता का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के अभिनेता पति विवेक दहिया ने बुधवार को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. विवेक के जन्मदिन को खास बनने के लिए दिव्यांका ने ग्रांड पार्टी का आयोजन किया. उन्होंने विवेक के लिए एक इमोशनल और रोमांटिक पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखा. इसमें दिव्यांका लिखती हैं, "...जन्मदिन पर मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारे पास कभी जिम वियर की कमी न हो. तुम्हारा किचन हमेशा प्रोटीन और हेल्दी खाने से भरा रहे. दुनिया की सबसे बेहतरीन चीजें तुम्हें मिले. हालांकि, वाइफ के लिए कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं. हमेशा दिव्यांका की शानदार कंपनी तुम्हें मुबारक हो. लव यू."
पढ़ें: 'ये हैं मोहब्बतें' में फिर दिखेगा विदेश, फ्लाइट में अपने असली पार्टनरों के साथ दिखे रमन और इशिता
पढ़ें: डिजिटल चांद देखकर दिव्यांका त्रिपाठी ने तोड़ा व्रत, 'चंद्रमुखी चौटाला' ने लगाए करवा चौथ पर ठुमके
विवेक के जन्मदिन पर एक ग्रांड पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों के करीबी दोस्त शामिल हुए. पार्टी की तस्वीरें विवेक ने इंस्टाग्राम पर जारी की है.
8 नवंबर, 1984 को चंडीगढ़ में जन्में विवेक ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ये है आशिकी (2013) के जरिए की थी. विवेक एक वीर की अरदास.. वीरा (2014), कवच.. काली शक्तियों से (2016) के अलावा 'ये है मोहब्बतें' में नजर आ चुके हैं. जुलाई 2016 में विवेक और दिव्यांका ने भोपाल में सात फेरे लिए. वेडिंग के ठीक बाद जोड़ी 'नच बलिए 8' का हिस्सा, और नच की ट्रॉफी अपने नाम की.
VIDEO: 'तुम्हारी सुलू' की टीम से मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: 'ये हैं मोहब्बतें' में फिर दिखेगा विदेश, फ्लाइट में अपने असली पार्टनरों के साथ दिखे रमन और इशिता
पढ़ें: डिजिटल चांद देखकर दिव्यांका त्रिपाठी ने तोड़ा व्रत, 'चंद्रमुखी चौटाला' ने लगाए करवा चौथ पर ठुमके
विवेक के जन्मदिन पर एक ग्रांड पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों के करीबी दोस्त शामिल हुए. पार्टी की तस्वीरें विवेक ने इंस्टाग्राम पर जारी की है.
पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी को सेट पर लगी गोली तो रो पड़े फैन्स...
8 नवंबर, 1984 को चंडीगढ़ में जन्में विवेक ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ये है आशिकी (2013) के जरिए की थी. विवेक एक वीर की अरदास.. वीरा (2014), कवच.. काली शक्तियों से (2016) के अलावा 'ये है मोहब्बतें' में नजर आ चुके हैं. जुलाई 2016 में विवेक और दिव्यांका ने भोपाल में सात फेरे लिए. वेडिंग के ठीक बाद जोड़ी 'नच बलिए 8' का हिस्सा, और नच की ट्रॉफी अपने नाम की.
VIDEO: 'तुम्हारी सुलू' की टीम से मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं