महाभारत के शकुनि मामा यानी मशहूर एक्टर गुफी पेंटल का निधन हो गया है. गुफी पेंटल 78 वर्ष के थे और महाभारत के शकुनि के किरदार की वजह से पूरे देश में खूब पॉपुलर हुए थे. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार शोक संदेश शेयर कर रहे हैं. उनके निधन की जानकारी उनके भतीजे हितेन पेंटल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी महाभारत के यादगार पात्रों में से एक शकुनि मामा हैं. जो महाभारत के एक ऐसे अहम पात्र हैं जिनके इशारों पर काफी कुछ होता है. इस पात्र को निभाने वाले एक्टर गुफी पेंटल ने कुछ समय पहले एक यादगार वाकया शेयर किया था.
गुफी पेंटल ने महाभारत से जुड़ा वाकया शेयर करते हुए बताया था, 'जब 1980 के दशक में महाभारत एयर हो रहा था, उस समय मुझे महाभारत के फैन्स के खूब खत आते थे. एक खत मुझे एक शख्स का आया था, जिसने मुझे धमकी दी थी. उसने कहा था कि अगर मैं अपनी बुरी हरकतों से बाज नहीं आया तो वह मेरी टांगें तोड़ देगा. उन दिनों की खास बात यह है कि उस जमाने के लोग बहुत मासूम हुआ करते थे, उन्हें लगता था कि मैं सही में शकुनि मामा हूं. लोग मेरे कैरेक्टर की वजह से मुझसे नफरत करते थे. उस जमाने की कई मीठी यादें जुड़ी हैं.'
अब इस वाकये से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस दौर में लोग किस कदर सीरियल से जुड़ गए थे और गुफी पेंटल ने किस शिद्दत के साथ उस किरदार को निभाया होगा कि लोग उन्हें लेकर इस तरह की भावनाओं का इजहार करने लगे. लॉकडाउन के साथ दूरदर्शन पर महाभारत का प्रसारण हुआ था और इसके बाद कलर्स चैनल पर भी महाभारत दिखाई गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं