अनस रशीद और हीना इकबाल.
नई दिल्ली:
पॉपुलर टीवी शो 'दीया और बाती हम' में सूरज राठी का किरदार निभाकर चर्चित हुए एक्टर अनस राशिद (38) ने हिना इकबाल (24) से शादी कर ली है. इनका निकाह शनिवार 9 सितंबर को जोड़ी के होमटाउन मालेरकोटला (पंजाब) में हुआ. निकाह के दौरान अनस क्रीम और गोल्डन रंग की शेरवानी में बेहद हैंडसम दिख रहे थे. जबकि हीना पिंक कलर के शरारा में काफी खूबसूरत लग रही थीं. अनस के फैनक्लब ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जारी की है. इसमें शादी के जोड़े में कपल जच रहा है.
ये भी पढ़ें: TV Show 'दिया और बाती हम' के अनस राशिद की 14 साल छोटी दुल्हन के लगी हल्दी, आज है शादी
शनिवार को कपल की मेहंदी की तस्वीरें वायरल हुई थी. फोटो में अनस सफेद कुर्ता-पायजामा जबकि हिना येलो सलवार सूट में नजर आई थीं. बता दें, हिना पंजाब के मालेरकोटला की रहने वाली हैं जहां अनस का परिवार रहता है. वह एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करती हैं. अनस सगाई के बाद उस वक्त चर्चा में आए थे जब मीडिया में यह बात सामने आई थी कि हिना उनसे 14 साल छोटी हैं.
मालूम हो कि, टीवी इंडस्ट्री में अनस में अपने करियर की शुरुआत 2007 में आए सीरियल 'कहीं तो होगा' से की थी. हालांकि, उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'दिया और बाती हम' में निभाए गये 'सूरज' के किरदार से ही मिली है.
VIDEO: 'शुभ मंगल सावधान' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
ये भी पढ़ें: TV Show 'दिया और बाती हम' के अनस राशिद की 14 साल छोटी दुल्हन के लगी हल्दी, आज है शादी
शनिवार को कपल की मेहंदी की तस्वीरें वायरल हुई थी. फोटो में अनस सफेद कुर्ता-पायजामा जबकि हिना येलो सलवार सूट में नजर आई थीं. बता दें, हिना पंजाब के मालेरकोटला की रहने वाली हैं जहां अनस का परिवार रहता है. वह एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करती हैं. अनस सगाई के बाद उस वक्त चर्चा में आए थे जब मीडिया में यह बात सामने आई थी कि हिना उनसे 14 साल छोटी हैं.
मालूम हो कि, टीवी इंडस्ट्री में अनस में अपने करियर की शुरुआत 2007 में आए सीरियल 'कहीं तो होगा' से की थी. हालांकि, उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'दिया और बाती हम' में निभाए गये 'सूरज' के किरदार से ही मिली है.
VIDEO: 'शुभ मंगल सावधान' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं