
अनस रशीद और हीना इकबाल.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शादी के बंधन में बंधे 38 वर्षीय टीवी एक्टर अनस
14 साल छोटी हिना इकबाल से किया निकाह
'दीया और बाती हम' में सूरज राठी के किरदार से हुए चर्चित
ये भी पढ़ें: TV Show 'दिया और बाती हम' के अनस राशिद की 14 साल छोटी दुल्हन के लगी हल्दी, आज है शादी
शनिवार को कपल की मेहंदी की तस्वीरें वायरल हुई थी. फोटो में अनस सफेद कुर्ता-पायजामा जबकि हिना येलो सलवार सूट में नजर आई थीं. बता दें, हिना पंजाब के मालेरकोटला की रहने वाली हैं जहां अनस का परिवार रहता है. वह एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करती हैं. अनस सगाई के बाद उस वक्त चर्चा में आए थे जब मीडिया में यह बात सामने आई थी कि हिना उनसे 14 साल छोटी हैं.
मालूम हो कि, टीवी इंडस्ट्री में अनस में अपने करियर की शुरुआत 2007 में आए सीरियल 'कहीं तो होगा' से की थी. हालांकि, उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'दिया और बाती हम' में निभाए गये 'सूरज' के किरदार से ही मिली है.
VIDEO: 'शुभ मंगल सावधान' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं