
मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज और सलमान अली
नई दिल्ली:
इंडियन आइडल 10 (Indian Idol 10) के प्रतिभावान कंटेस्टेंट पूरे देश में अपनी एक लहर पैदा कर रहे हैं. हरियाणा से संगीत के धमाकेदार गायक सलमान अली उन सभी मेहमानों और जज को अपने गाने से प्रभावित कर रहे हैं, जो भारत के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो पर मौजूद होते हैं. कल्पना करिए कि इस युवा लेखक के दीवानों की श्रेणी में नया कौन आया है? यह और कोई नहीं बल्कि फिल्म निर्माता और संगीतकार विशाल भारद्वाज हैं. इंडियन आइडल 10 के हालिया शादी स्पेशल एपिसोड पर विशाल भारद्वाज अपनी पत्नी रेखा भारद्वाज के साथ आए.
Bigg Boss 12: कालकोठरी की सजा सुनकर भड़क उड़े करणवीर, फिर हुआ कुछ ऐसा... देखें Video
विशाल शो में प्रतिभा के स्तर से हैरान रह थे और प्रतियोगियों की तारीफ़ करते रहे. सलमान अली ने दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है गाया और उसने जिस तरह से गाया उसने विशाल भारद्वाज को इतना इम्प्रेस कर दिया कि विशाल ने सलमान अली के लिए गाना बनाने की ही पेशकश कर दी.
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा संग रिलेशनशिप पर बोले जसलीन मथारू के पिता, 'मुझे यह रिश्ता कबूल नहीं'
इंडियन आइडल 10 के सेट पर विशाल भारद्वाज ने कहा, "मैं सलमान अली को गाते देखकर हैरान रह गया! उसमें प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुई है और मैं विशेष रूप से उसके लिए एक गीत लिखूंगा. मुझे याद है कि कैसे जब मैंने एक कव्वाली बनाई थी और मुझे पता ही नहीं था कि मेरे देश में एक मणि है."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Bigg Boss 12: कालकोठरी की सजा सुनकर भड़क उड़े करणवीर, फिर हुआ कुछ ऐसा... देखें Video
विशाल शो में प्रतिभा के स्तर से हैरान रह थे और प्रतियोगियों की तारीफ़ करते रहे. सलमान अली ने दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है गाया और उसने जिस तरह से गाया उसने विशाल भारद्वाज को इतना इम्प्रेस कर दिया कि विशाल ने सलमान अली के लिए गाना बनाने की ही पेशकश कर दी.
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा संग रिलेशनशिप पर बोले जसलीन मथारू के पिता, 'मुझे यह रिश्ता कबूल नहीं'
इंडियन आइडल 10 के सेट पर विशाल भारद्वाज ने कहा, "मैं सलमान अली को गाते देखकर हैरान रह गया! उसमें प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुई है और मैं विशेष रूप से उसके लिए एक गीत लिखूंगा. मुझे याद है कि कैसे जब मैंने एक कव्वाली बनाई थी और मुझे पता ही नहीं था कि मेरे देश में एक मणि है."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं