Valentine's Day 2024 Romantic Shayari: वैलेंटाइन डे (Valentine day) कपल्स के लिए बेहद खास होता है. कपल्स के अलावा ये उन लोगों के लिए बेहद खास रहता है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्हें पहली बार अपने प्यार का इजहार करना होता है. तो अगर आप भी उनमें से एक हैं तो चलिए हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं. इस वैलेंटाइन पर आप व्हाट्सएप स्टेटस, एसएमएस और फेसबुक पोस्ट के जरिए रोमांटिक शायरी और कोट्स भेजकर अपने दिल की बात कह सकते हैं. चलिए जानते हैं कि किस तरह की रोमांटिक शायरी और स्टेटस आपके पार्टनर को पसंद आ सकते हैं.
Happy Valentines Day 2024 Romantic Shayari and Quotes
1- बशीर बद्र
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
2- बशीर बद्र
न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की
3- उबैदुल्लाह अलीम
अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी संभल जाए
अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए
4- नासिर काज़मी
दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब याद आया
5- जिगर मुरादाबादी
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूं मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं
6- क़तील शिफ़ाई
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएंगे
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ
7- दाग़ देहलवी
सब लोग जिधर वो हैं उधर देख रहे हैं
हम देखने वालों की नज़र देख रहे हैं
8- हस्तीमल हस्ती
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है
नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है
9- फ़हमी बदायूनी
पूछ लेते वो बस मिज़ाज मिरा
कितना आसान था इलाज मिरा
10- मोहसिन नक़वी
कौन सी बात है तुम में ऐसी
इतने अच्छे क्यूं लगते हो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं