
'जीजाजी छत पर हैं' में बेबे का रोल निभाएंगी उपासना सिंह
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेबे बनकर आईं उपासना सिंह
‘जीजाजी छत पर हैं’ में तड़का
पंचम की मां की भूमिका निभा रहीं उपासना
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल के बेटे टप्पू को छाई बेहोशी, वायरल हो गया वीडियो
देखें पूरा एपिसोड-
इसके आगामी ट्रैक में पंचम (निखिल खुराना) एक ऐसी स्थिति में फंस जाता है जहां उसे अपने शादीशुदा होने की झूठी बात बतानी पड़ती है. सबसे पहले तो बेबे यह जानकार दुखी हो जाती है कि पंचम ने बिना परिवारवालों को बताये अपने जीवन का इतना अहम फैसला ले लिया है, लेकिन अपने बहू से मिलने के उत्साह में वह आगरा से दिल्ली जाने के लिये ट्रेन में बैठ जाती है. इस बीच पंचम, इलायची (हिबा नवाब) को अपनी पत्नी का नाटक करने के लिये मनाता है.
देखें पूरा एपिसोड-
इलायची और पंचम को बेबे के सामने एक जोड़े के रूप में नाटक करना है, जबकि पिंटू को नौकरानी के तौर पर मिलाया जाता है. हालांकि, बेबे को पिंटू (हरवीर सिंह) के ढोंग पर शक और वह उसकी शादी कराने का फैसला करती है. पंचम सच कहने से डर रहा है क्योंकि बेबे दिल की मरीज है और उसे यह जानकर अटैक आ सकता है कि उसके अपने ही बेटे ने झूठ का जाल बुना.
खुल गया भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की खूबसूरती का राज, सदा जवान रहने के लिए करती हैं ये काम...
पंचम की मां की भूमिका निभा रहीं उपासना सिंह ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैं ‘जीजाजी छत पर हैं’ में बेबे का किरदार निभा रही हूं. क्योंकि परदे पर मुझे पंजाबी किरदार निभाना पसंद है. इस टीम के साथ काम करना मजेदार है और थोड़े ही समय में मैं उनके साथ काफी अच्छी तरह से घुलमिल गई. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को ‘जीजाजी छत पर हैं’ का आगामी ट्रैक पसंद आयेगा.’’
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं