विज्ञापन

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो को मिला दूसरा कंटेस्टेंट, टीवी की चकोर बनेगी सलमान खान के शो का हिस्सा

बिग बॉस 19 के घर में इस बार चकोर उड़ान भरती दिखाई देगी. जी हां टीवी एक्ट्रेस मीरा देवस्थले का नाम बिग बॉस 19 के लिए कंफर्म हो गया है.

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो को मिला दूसरा कंटेस्टेंट, टीवी की चकोर बनेगी सलमान खान के शो का हिस्सा
Bigg Boss 19: दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट का नाम हुआ कंफर्म
नई दिल्ली:

कलर्स पर दिखाए जाने वाले मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 19 के लिए सेलिब्रिटी के नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सलमान खान की ओर से होस्ट किए जा रहे इस शो में इस बार कई बड़े सेलेब्स हिस्सा लेंगे. हालांकि इस रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं लेकिन उन पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाली दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है. ये फीमेल एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के बल पर काफी मशहूर हो चुकी है.

उड़ान की चकोर बनी बिग बॉस 19 का हिस्सा

ऐसे में जब सबकी आंखें अगस्त के आखिर में होने वाले बिग बॉस 19 के प्रीमियर पर लगी हैं, मेकर्स ने घर में आने वाली दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट का नाम कंफर्म कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी एक्ट्रेस मीरा देवस्थले ने बिग बॉस 19 का ऑफर स्वीकार कर लिया है. टीवी सीरियल उड़ान में चकोर बनकर लोगों के दिलों में घर करने वाली मीरा बिग बॉस के मेकर्स के साथ बातचीत कर रही है. कहा जा रहा है कि मीरा को पिछले साल भी बिग बॉस की तरफ से ऑफर मिला था लेकिन कुछ वजहों से बात नहीं बन पाई.

कई बड़े नामों पर हो रही है चर्चा

मीरा उड़ान के साथ साथ गुड़ से मीठा इश्क और कुछ रीत जगत की ऐसी है में भी दिखाई दे चुकी हैं. मीरा से पहले हैदराबाद की मशहूर यूट्यूबर प्रिया रेड्डी को बिग बॉस 19 के लिए फाइनल किया जा चुका है. दूसरे संभावित कंटेस्टेंट की बात करें तो इस बार घर में अनुपमा फेम गौरव खन्ना, करण सिंह ग्रोवर, भाविका शर्मा, धनश्री वर्मा, श्रद्धा आर्य़ा, चित्रांशी ध्यानी, मदालसा शर्मा, हुनर अली, लक्ष्य चौधरी, रीमा शेख जैसे नाम सामने आ रहे हैं.इससे पहले मशहूर एक्टर राम कपूर और एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का नाम भी बिग बॉस 19 के लिए लिया जा रहा था, लेकिन ये नाम कंफर्म नहीं हो पाए और इन सितारों ने ऐसी किसी भी कंफर्मेशन से इनकार कर दिया है. कहा जा रहा है कि पांच महीने तक चलने वाला बिग बॉस जल्द ही सलमान खान की अगुआई में शुरू होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com