13 साल की डेटिंग के बाद टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना मार्च 2024 में अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी करने जा रही हैं. यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी और डेस्टिनेशन के तौर पर इस कपल ने जयपुर के पास चोमू पैलेस होटल को वेन्यू के तौर पर चुना है. चोमू पैलेस होटल एक पॉपुलर शाही महल है जहां अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया की शूटिंग की गई थी. इस फिल्म में इसे चतुर्वेदी परिवार का पैतृक घर बताया था जिस पर एक बंगाली क्लासिकल डांसर मंजुलिका के भूत का साया था. जी हां ये वही महल है जहां मंजुलिका भूत बनकर नाचती थी.
इसमें केवल भूल भुलैया ही नहीं और भी कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. अजय देवगन की बोल बच्चन भी यहां फिल्माई गई थी. महल में ना केवल फिल्मों की शूटिंग हुई है बल्कि कई टीवी सो भी शूट हुए हैं. शादी की खबर पर लौटें तो एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि करण और उनकी शादी दो दिन तक चलेगी. 1 मार्च को इस कपल की मेहंदी की रस्म होगी इसके बाद सगाई और सूफी संगीत की रात होगी.
सुरभि ने कहा, "अगले दिन हम विंटर वंडरलैंड थीम के साथ एक हल्दी सेरेमनी करेंगे. यह एक मेले की तरह होगा (हंसते हुए). क्योंकि मैं पंजाबी हूं इसलिए चूड़ा सेरेमनी भी होगी और फेरे शाम 5 बजे के आसपास होंगे. शाम को हम एक टक्सीडो नाइट होस्ट करेंगे जहां हमारे दोस्त हमें रोस्ट करेंगे! इसलिए इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है."
इस कपल ने सितंबर 2023 में रोका सेरेमनी की थी. सुरभि ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, “सितंबर हम दोनों के लिए बहुत खास महीना है. हम दोनों का जन्मदिन एक ही महीने में पड़ता है और हमारे बीच सिर्फ दो दिन का अंतर है. हमने तय किया कि अगर हम सितंबर में अपना रोका करेंगे तो यह और भी खास होगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं