विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2024

'बिग बॉस 17' से लेकर 'कौन बनेगा करोड़पति' तक, 2023 में छाए रहे ये रियलिटी शोज, लास्ट वाला है जरा हटके

इस साल टीवी पर कई सारे रियलिटी शोज टॉप पर रहे. इनमें केबीसी भी है और खतरों के खिलाड़ी भी. बिग बॉस ने अपना जलवा कायम रखा है और झलक दिखला जा भी काफी लोकप्रिय हो रहा है.

'बिग बॉस 17' से लेकर 'कौन बनेगा करोड़पति' तक, 2023 में छाए रहे ये रियलिटी शोज, लास्ट वाला है जरा हटके
2023 में छाए रहे ये रियलिटी शोज
नई दिल्ली:

साल 2023 बीत चुका है. 2023 में टीवी इंडस्ट्री ने लोगों को काफी एंटरटेन किया है. देखा जाए तो जबसे रियलिटी शो का जमाना आया है लोगों का भरपूर मनोरंजन होने लगा है. डेली सोप्स के साथ साथ लोग इन रियलिटी शोज को काफी पसंद करने लगे हैं. रियल टाइम चैलेंज और रोमांच से भरपूर ये रियलिटी शो साल 2023 में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. ऐसे कई रियलिटी शोज हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है और ये टीआरपी की लिस्ट में अपनी शानदार जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि 2023 में किन किन रियलिटी शोज ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और टॉप में बने रहे. 

साल 2023 में टीवी पर राज करने वाले टॉप रियलिटी शोज   

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 

अपनी फिल्मों की तरह रोहित शेट्टी टीवी की दुनिया में भी इस रियलिटी शो की वजह से छा गए हैं. इस साल खतरों के खिलाड़ी का सीजन 14 काफी शानदार रहा और इसने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. इस बार डीनो जेम्स भले ही विनर रहे लेकिन इसके साथ साथ शिव ठाकरे, अंजलि आनन्द, शीजान खान, ऐश्वर्या शर्मा, अर्जित तनेजा, अर्चना गौतम और डेजी शाह जैसे स्टार ने इस शो में अच्छा खासा समां बांध दिया. रोमांचक खेल और टास्क के चलते ये रियलिटी शो इस साल टॉप पर बना रहा. 

रोडीज - कर्म या कांड 

रोडीज भी कई सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. रियलिटी शोज देखने वालों लोगों ने इस साल इसे काफी पसंद किया. इस बार सीजन के होस्ट सोनू सूद थे और रिया चक्रवर्ती के साथ साथ प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी जैसे स्टार लीडर की भूमिका में नजर आए. लोगों ने इसे काफी पसंद किया. कई विवादों में घिरने के बाद बहुत समय बाद रिया चक्रवर्ती ने इस शो के जरिए लाइमलाइट में वापसी की जो चर्चा में रही. 

बिग बॉस सीजन 17

सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले सबसे एंटरटेनिंग रियलिटी शोज में शुमार किया जाने वाले बिग बॉस का सीजन 17 काफी धमाकेदार साबित हो रहा है. ये धीरे धीरे अपने रंग में आ चुका है और अब इसकी टीआरपी काफी अच्छी जा रही है. इस बार घर में कंटेस्टेंट में कपल्स भी दिखाई दे रहे हैं और रोज रोज बिग बॉस के नए नए पंगों के चलते इस शो में काफी मजा आ रहा है. 

झलक दिखला जा

डांस के दीवानों के लिए झलक दिखला जा एक ट्रीट की तरह है. इसके 11 वें सीजन को इस साल काफी पसंद किया गया है. मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी इस साल झलक दिखला जा के होस्ट रहे और इस शो में कई सारे सेलेब अपने पार्टनर के साथ थिरकते दिखे. शोएब इब्राहिम,विवेक दहिया और एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी ने चलते ये शो काफी हिट रहा है. 

केबीसी 

कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन काफी सालों से होस्ट कर रहे हैं. सालों बीत जाने के बाद भी लोगों का इस शो से मन नहीं भरा है और हर साल की तरह इस साल भी ये टॉप में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. अमिताभ जिस तरह कंटेस्टेंट के साथ घुल मिलकर और कहानी किस्सों के दम पर खेलते हैं, उससे वाकई लोगों को मजा आता है. 

टेंपटेशन आइलैंड 

ओटीटी के दौर में कई रियलिटी शो शामिल हुए हैं जिसमें टेंपटेशन आइलैंड ने अच्छा खासा क्रेज कायम किया है. जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे इस रियलिटी शो बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी राय होस्ट कर रही हैं और उनके साथ हैं करण कुंद्रा. अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और कंटेस्टेंट के चलते शो काफी पॉपुलर हुआ है और लोग इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com