
श्रीजीता को देखकर घरवाले खुश हुए तो वहीं टीना नाखुश दिखीं
बिग बॉस 16 में इन दिनों वाइल्ड कार्ड एंट्री की चर्चा जोरों पर है. वहीं सोशल मीडिया पर एक के बाद एक नए नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई. लेकिन अब शो के मेकर्स ने खुद ही 2 वाइल्ड कार्ड के नामों से पर्दा उठा दिया है. दरअसल, कुछ ही घंटे पहले बिग बॉस के अपकमिंग प्रोमो की झलक दिखाई गई, जिसमें बिग बॉस 16 के घर से पहले हफ्ते में बाहर हुईं एक्ट्रेस श्रीजीता डे और एक्टर विकास मानकतला की एंट्री होते हुए दिख रही है. हालांकि दो वाइल्डकार्ड एंट्री से फैंस को कंटेस्टेंट टीना दत्ता का रिएक्शन पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें
एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के झगड़े पर सुंबुल तौकीर खान ने कही ऐसी बात कि फैंस बोले- वह कितनी समझदार हैं...
फराह खान ने अब्दू रोजिक का सुबह 4 बजे बनाया वीडियो किया शेयर तो सिमी ग्रेवाल ने किया दिलचस्प कमेंट, देखें पोस्ट
अंकित गुप्ता के साथ दिखीं प्रियंका चाहर चौधरी, VIDEO देख फैंस ने बताया #priyankit को 'ब्लॉकबस्टर जोड़ी'
वाइल्डकार्ड से टीना हुई परेशान
Full Promo 💫#BiggBoss16#BB16pic.twitter.com/9V3FjOjtF5
— 𝐋𝐈𝐓𝐓𝐒𝐒𝐒 'Sado na rees karo' (@bb16_lf_updates) December 7, 2022
बिग बॉस 16 में टीना दत्ता और श्रीजीता डे की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों एक दूसरे को दोस्त का टैग देती हैं. लेकिन एक दूसरे को नीचा दिखाने का एक मौकी नहीं छोड़ती. इसी बीच शो के प्रोमो में भी कैटफाइट देखने को मिली है. वीडियो में श्रीजीता और टीना एक-दूसरे को भला बुरा सुनाती दिख रही हैं. वहीं गुस्से में टीना कमरे से चली जाती हैं और बिग बॉस से कहती हैं कि आपसे मेरी खुशी देखी नहीं जाती. दूसरी तरफ टीना को परेशान करने के लिए श्रीजीता, शालीन को गले लगाकर टीना की एक्टिंग करती हुई दिखती है. इतना ही नहीं श्रीजीता के आने से टीना अकेले में रोती हुई दिखती हैं.
इस एक्टर की भी होगी शो में एंट्री
श्रीजीता डे के अलावा शो में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. एक्टर विकास मानकतला का प्रोमो भी बिग बॉस 16 के मेकर्स ने शेयर किया है, जिस पर फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. जहां फैंस एक्टर के शो में जाने और उनके गेम के लिए एक्साइटेड हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें शालीन की सस्ती कॉपी का टैग दे रहे हैं. हालांकि अब देखना होगा कि वह कितना दर्शकों का दिल जीत पाते हैं.