प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की आदिपुरुष की चर्चा हर तरफ है. जहां फिल्म की कास्ट को लेकर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं 500 करोड़ के महंगे बजट को लेकर लोग हैरान है कि फिल्म इतना कमा पाएगी या नहीं. लेकिन क्या आपको पता है कि टीवी का एक शो आदिपुरुष से भी महंगा है, जिसका बजट 650 करोड़ है. हालांकि यह महंगा शो केवल 6 महीने ही चल पाया. जबकि इसकी चर्चा कहीं भी नहीं सुनने को नहीं मिली है.
यह और कोई नहीं टीवी सीरियल राम सिया के लव कुछ है, जो स्वास्तिक प्रॉडक्शन्स द्वारा बनाया गया है. खबरों की मानें तो इस सीरियल को बनाने में 650 करोड़ रुपए लगे हैं. सीरियल में लीड रोल में शिवया पठानिया, हिमांशू सोनी, कृष चौहान और हर्षित काबरा नजर आए थे. जबकि वीएफएक्स वाला यह टीवी सीरियल 5 अगस्त 2019 को शुरु हुआ था और 10 फरवरी 2020 को यह सीरियल बंद हो गया था.
जैसा कि यह नाम से ही जाहिर है यह रामायण पर आधारित सीरियल था, जिसमें भगवान राम और सीता के पुत्र लव और कुश की परवरिश पर थी, जो अपने पिता के बारे में जानना चाहते हैं. इस कहानी को फैंस से इतना प्यार नहीं मिला था. लेकिन बजट को लेकर यह काफी सुर्खियों में था. हालांकि यह पहला सीरियल नहीं है, जिस पर करोड़ों बहा गए हों. इससे पहले साल 2013 में आए सीरियल महाभारत को बनाने में भी 100 करोड़ तक की रकम लग गई थी, जिसमें दो बॉलीवुड फिल्म आसानी से बन जाती है.
गौरतलब है कि बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष 500 करोड़ के बजट में बनी है, जिसके धमाकेदार वीएफएक्स की झलक फैंस को ट्रेलर औऱ टीजर ही नहीं गानों में भी देखने को मिल चुकी है. जबकि कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने आधे से ज्यादा रकम वसूल ली है. वहीं अब फिल्म के 16 जून को रिलीज होने का और बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने का इंतजार फैंस को है.
पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं