‘चंद्रकांता की कहानी, ये माना है पुरानी, ये पुरानी होकर भी लगे कितनी सुहानी'.. ये गाना पढ़ और सुन कर आप भी उस दौर में खो गए होंगे जब दूरदर्शन पर चंद्रकांता नाम का वह शो आता था, जिसने इतिहास गढ़ दिया. इस सीरियल की कहानी के साथ ही इसका टाइटल ट्रैक भी दर्शकों के जेहन में एकदम ताजा है. इसे एक बार सुन लें तो आप भी गुनगुनाएं बिना नहीं रह पाएंगे. यूट्यूब पर इस गाने को 25 लाख से अधिक बार देखा गया है.
यादगार है ये गाना
विजयगढ़ की राजकुमारी चंद्रकांता और नौगढ़ के राजकुमार की प्रेम कहानी ‘चंद्रकांता' जब टीवी स्क्रीन पर नजर आयी तो ये न केवल सुपरहिट साबित हुई बल्कि लोगों के दिलों में अपना घर बना लिया. साल 1994 में शुरू हुआ ये 1996 तक चला लेकिन इसकी यादें आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. 1888 में आई देवकीनंदन खत्री के उपन्यास ‘चंद्रकांता' पर आधारित इस टीवी सीरियल की कहानी तो कमाल की थी, ही इसका टाइटल ट्रैक भी धांसू था. ये गाना इतना पसंद किया गया कि इसे सुनकर लोग आज भी उस दौर में खो जाते हैं.
इन कलाकारों ने फूंकी कहानी में जान
सीरियल में एक्ट्रेस शिखा स्वरूप टाइटल रोल में थीं और उनके साथ शहबाज खान, पंकज धीर, विनोद कपूर, अखिलेंद्र मिश्रा, कृतिका देसाई और सुरेंद्र पाल जैसे कलाकारों ने भी इस शो में अपने जबरदस्त अभिनय से चार चांद लगा दिया था. नीरजा गुलेरी ने शो का निर्देशन किया और उषा खन्ना ने इसका म्यूजिक दिया था. महज दो सालों में शो ने जो ऊंचाई हासिल की वह इंडियन टेलीविजन का इतिहास है. शो का टाइटल ट्रैक चंद्रकांता की कहानी.. इतना चर्चित हुआ कि ये आज भी लोगों की जुबान से उतर नहीं पाया है.
Jet Set Go: एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान और भूमि पेडनेकर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं