बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजा और भांजी भी टेलीविजन इंडस्ट्री के नामी सितारे हैं. गोविंदा की भांजी आरती सिंह जो कि कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं और बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा थीं, उन्होंने साल 2007 में आए शो 'मायका' से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक आरती टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है. वह अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में आइए आज हम आपको दिखाते हैं आरती सिंह की 5 सबसे सिजलिंग और स्टाइलिश लुक्स.
आरती सिंह टीवी स्क्रीन के साथ ही सोशल मीडिया क्वीन भी हैं. लाखों लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और आरती भी अपनी तस्वीरें अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें आरती बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
आरती सिंह के ग्लैमरस लुक की बात की जाए तो इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का जवाब नहीं. उन्होंने फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है और वह बिस्तर के ऊपर बेहद ही सिजलिंग पोज दे रही हैं.
इंडियन लुक में तो आरती का जवाब ही नहीं. अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए लाल कलर के शरारा और कुर्ता में वह कितनी प्यारी लग रही हैं. इन तस्वीरों में उनके साथ युविका चौधरी और अंकिता लोखंडे भी नजर आ रही हैं और तीनों ने एक जैसी लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है.
मजेंटा कलर की फ्रंट ओपन सैटिन ड्रेस में आरती बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए एक ब्रॉड बेल्ट कैरी किया है और बालों को मेसी लुक दिया हुआ है.
फ्लोरल प्रिंट नेट की साड़ी में पोज देती आरती की यह तस्वीरें जिसने भी देखी वह उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. इसमें एक्ट्रेस छत पर खड़ी हुई बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए कानों में इयररिंग्स और नेचुरल मेकअप किया हुआ है और हाथों में कुछ नीले रंग की चूड़ियां भी डाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं