विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2018

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स के लिए बुरी खबर, जेठालाल ने किया 100 करोड़ रु. का फ्रॉड

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के जेठा लाल इस बार फंसते नजर आ रहे हैं. जेठा लाल किसी छोटे-मोटे केस में नहीं फंसे हैं बल्कि 100 करोड़ रु. के घपले में उनका नाम आया है.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स के लिए बुरी खबर, जेठालाल ने किया 100 करोड़ रु. का फ्रॉड
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठा लाल के साथ होने जा रहा है बहुत बुरा
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के जेठा लाल इस बार फंसते नजर आ रहे हैं. जेठा लाल किसी छोटे-मोटे केस में नहीं फंसे हैं बल्कि 100 करोड़ रु. के घपले में उनका नाम आया है. जी हां, ये एकदम सच है, और पुलिस उनके घर भी पहुंच चुकी है. ऐसा कुछ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के आने वाले एपिसोड्स में नजर आएगा. जहां जेठा लाल जबरदस्त मुसीबत में फंसते नजर आएंगे और हर कोई उन पर शक करेगी. 
 
taarak mehta ka ooltah chashmah
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का सीन

Today's Google Doodle Gauhar Jaan: 13 की उम्र में शोषण के बाद शुरू हुई संगीत यात्रा, जानें कौन थीं गौहर जान?

आने वाले एपिसोड्स में होगा कुछ इस तरह कि एक तरफ  गोकुलधाम सोसाइटी में भिड़े अख़बार में पढ़ता है कि 'लेना देना बैँक' बिलकुल खाली होकर बंद हो गया है क्योंकि टोनी ने उसमें कुछ फ्रॉड किया था वहीं दूसरी तरफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल दो दो बैंक से लोन के लिए एप्लाई करता है. तुका जोशी बैंक उसका लोन मंजूर भी कर लेता है. उसी बीच में जेठालाल का एक डिस्ट्रीब्यूटर टोनी मोनी उसको फोन करके बताता है कि काम से उसे सेनोरिका आइलैंड पर जाना पड़ेगा. गोकुलधाम के रहवासी उससे इस यात्रा के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं लेकिन जेठालाल सभी के सवालों को टाल जाता है. पूरी तैयारी के साथ जेठालाल सेनोरिका द्धीप चला भी जाता है.
 
taarak mehta ka ooltah chashmah
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठा लाल के बाबूजी

टूटा सलमान खान के फैन्स का दिल, रिफंड मांग रहे Trollers बोले- 'दबंग 3' मत लाना भाई!

उसके पीछे से पुलिस गोकुलधाम सोसाइटी में आती है और सभी को बताती है कि जेठालाल ने  बैंक में 100 करोड़ रु. का घपला किया है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने उसकी दुकान पर ताला लगा दिया है और अब वे उसके घर पर भी ताला डालने के लिए आये हैं. सारे पड़ोसी परेशान हैं. कोई भी इस बात पर विशवास नहीं कर पाता कि जेठालाल ऐसा कर सकता है लेकिन फिर उनको याद आता है कि कैसे उसने दो-दो बैंक से लोन मांगा था, कैसे उसने ना तो लोन मांगने का कारण और ना ही राशि के बारे में बापूजी को बताया था, कैसे वो  सेनोरिका द्धीप के लिए बिना कारण समझाए चला गया था. तो क्या जेठालाल सच में अपराधी है ? क्या उसने 100 करोड़ का गबन किया है ? क्या होगा अब बापू जी और टापू का? क्या गुजरेगी  दया के मन पर जब उसे इस बात का पता चलेगा? मामला उलझता नजर आ रहा है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com