विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2020

तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बना Yahoo का सबसे ज्यादा सर्च होने वाला शो, बिग बॉस और मिर्जापुर को पछाड़ा

पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' बना साल का सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शो.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बना Yahoo का सबसे ज्यादा सर्च होने वाला शो, बिग बॉस और मिर्जापुर को पछाड़ा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ' बना सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना साल का सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शो
मिर्जापुर और बिग बॉस को पछाड़ा
याहू की लिस्ट हुई जारी
नई दिल्ली:

सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' याहू की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों और टीवी शो की वार्षिक लिस्ट में पहले स्थान पर रहा. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने बिग बॉस (Bigg Boss) और मिर्जापुर (Mirzapur) जैसे शो को भी पछाड़ दिया है. बात दें, यह लिस्ट मंगलवार को जारी हुई. इस लिस्ट में पौराणिक शो महाभारत (Mahabharata) दूसरे नंबर पर और रामायण (Ramayan) चौथे नंबर पर रहे. यह दोनों शो लॉकडाउन के दौरान दोबारा प्रसारित हुए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' सबसे ज्यादा सर्च की गई. 

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना सांघी रोमांस करते नजर आए थे. फिल्म ने डिज्नी हॉटस्टार पर एक ही दिन में सबसे ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड बना लिया था. याहू की मानें तो 2020 में सुशांत सिंह राजपूत सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्रिटी बने. वहीं, इस लिस्ट में कपिल शर्मा शो पांचवें नंबर पर रह और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बाघी 3 (Baaghi 3)' छठे नंबर पर सर्च की गई. 

हालांकि, टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' को सातवे स्थान पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. बता दें, बिग बॉस (Bigg Boss 14) का फिलहाल 14वां सीजन चल रहा है. इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. वहीं, विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' नौवे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म बनी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: