टेलीविजन का मशहूर धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. हाल ही में शो के सभी कलाकार सिंगापुर में छुट्टियां मनाने गए थे. उस दौरान शो के कलाकारों को उनके फैंस ने क्रूज पर ही घेर लिया था और उनके साथ सेल्फी ली थी. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का आगामी एपिसोड बहुत ही मजेदार रहने वाला है. इस बार के एपिसोड में देखा जा सकेगा कि जेठालाल (Jethalal) और तारक (Tarak) को सेवकलाल (Sevaklal) के बारे में कुछ संदिग्ध चीजों का पता चलता है, जिसके बाद वे गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) में एक आपातकालीन बैठक बुलाते हैं.
जिसके बाद सभी गोकुलधामवासी (Gokuldham Society) एक स्टिंग ऑपरेशन करने का निर्णय लेते हैं. दूसरी तरफ सेवकलाल (Sevaklal) और उनकी पार्टी के सदस्य झुग्गी निवासियों से मिलने के लिए जा रहे हैं. गोकुलधामवासी खुद को 3 समूहों में विभाजित करते हैं और खुद को उस क्षेत्र के निवासियों के रूप में प्रच्छन्न करते हैं. पोपटलाल (Popatlal) और सोढ़ी (Sodhi) ने निर्वाचन आयोग के अधिकारी को सेवकलाल (Sevaklal) और उनके भ्रष्ट इरादों का असली चेहरा पेश करने के लिए बुलाया है. जेठालाल (Jethalal) भी उन 5000 मोबाइल फोन की डिलीवरी करने के लिए स्लम एरिया में जाता है.
नोरा फतेही ने स्टेज पर किया धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा दिलबर गर्ल का Video
जब वे वहां होते हैं, तो गोकुलधाम (Gokuldham Society) के कुछ लोग फुटेज को कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे सेवकलाल (Sevaklal) भीड़ को मोबाइल फोन बांट रहे हैं और उनके वोट बैंक को प्रभावित कर रहे हैं, लेकिन सेवकलाल की पार्टी के सदस्यों द्वारा उनको पकड़ लिया जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं