'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का क्रेज देश ही नहीं विदेशों में भी है. इस कॉमेडी सीरियल का क्रेज दर्शकों के दिलों दिमाग पर खूब चढ़कर बोलता है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कलाकार जहां जाते हैं फैंस उनको घेर लेते हैं और सेल्फी लेते हैं. यह सिलसिला देश ही नहीं विदेशों में भी चलता है. इसका ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिला जब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कलाकार सिंगापुर गए हुए थे. इस दौरान फैंस ने उनको घेर लिया और खूब सेल्फी ली.
अक्षय कुमार ने फिर कर डाली ऐसी हरकत, लिखा- मेरी बीवी को मत बताना... देखें Video
दरअसल, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की टीम अपने आने वाले एपिसोड की शूटिंग के लिए सिंगापुर गई हुई है . वहां उनको कई जगह पर फैंस ने घेरा, लेकिन जब वे लोग क्रूज पर गए तब सबको लगा कि आराम से शूटिंग हो जाएगी. लेकिन वहां पर भी बहुत सारे बच्चों और उनकी मम्मियों ने कलाकारों को घेर लिया. उनके साथ फोटो खिंचवाई. इस संबंध में कलाकारों ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लगा, जब बच्चों और उनकी मम्मियों ने हमारे साथ फोटो खिंचवाई और शो के बारे में बातचीत किया. अपनी राय दी.
जरीन खान ने 'लगदी लाहौर दी आ' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, झट से वायरल हो गया Video
जेनिफर मिस्त्री ने कहा कि आराम करते समय भी उनको फैंस घेर लेते थे पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम ने अपने फैंस का दिल रखा. सभी बच्चे उन्हें उनके स्क्रीन नाम से बुला रहे थे. टेलीविज़न में यही होता है. आप सभी जगह अपना कैरेक्टर बन कर रह जाते हो. आपका असली नाम तो ज्यादातर लोगों को याद भी नहीं रहता. वहीं, दिलीप जोशी ने हंसते हुए बताया कि पूरी की टीम पोपटलाल का एक ट्रैक शूट करने के लिए सिंगापुर गई हुई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं