विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2021

सुरभि चंदना ने ‘गिटार सिखदा’ पर किया बीच सड़क डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे ब्लैक कलर के आउटफिट में सड़क पर जस्सी गिल के गाने ‘गिटार सिखदा (Guitar Sikhda)’ पर डांस करते हुए देखी जा सकती हैं.

सुरभि चंदना ने ‘गिटार सिखदा’ पर किया बीच सड़क डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) का वायरल हुआ डांस
नई दिल्ली:

सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. सुरभि (Surbhi Chandna) जैसे ही अपनी कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं, सोशल मीडिया पर झट से वायरल हो जाती है. इसी क्रम में एक्ट्रेस का एक वीडियो रील काफी तेजी से वायरल होने लगा है, जिसमें वे ब्लैक कलर के आउटफिट में सड़क पर जस्सी गिल के गाने ‘गिटार सिखदा (Guitar Sikhda)' पर डांस करते हुए देखी जा सकती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सुरभि (Surbhi Chandna Dance) ने लिखा है, “लॉकडाउन में गिटार सिखदा”.

सुरभि (Surbhi Chandna Dance Video) के इस वीडियो रील को उनके फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक फैन ने सुरभि की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “गिटार सीखना मेरा भी सपना है”. तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, “आप हमेशा बेस्ट हैं सुरभि मैम, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं”. इस तरह से सुरभि के कमेंट सेक्शन में फैन्स ने तारीफों के पुल बांध दिए. सुरभि के इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

बात करें सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) के वर्क फ्रंट की तो वे टीवी के मशहूर शो ‘इश्कबाज' में नजर आई थीं. इस शो में उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. शो के बाद सुरभि घर-घर में अपने किरदार अनिका सिंह ओबेरॉय के नाम से मशहूर हो गई थीं. इस शो में नकुल मेहता के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी थी. सुरभि चंदना को आखिरी बार ‘नागिन 5' में बानी का किरदार निभाते हुए देखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com