टीचर्स डे (Teachers Day) के खास मौके पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने भी ट्वीट किया है और उनका ट्वीट जमकर वायरल भी हो रहा है. अपनी कॉमेडी से जमकर लोकप्रियता हासिल करने वाले कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने ट्विटर पर अपने अंदाज से टीचर्स डे की बधाई दी है. लेकिन इसके साथ ही सुनील ग्रोवर अपने अंदाज के साथ कायम भी नजर आए हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने टीचर्स डे (Teacher's Day) की बधाई देने के साथ ही यह भी बताया कि एक टीचर ने ही उन्हें मुर्गा बनना सिखाया था.
कपिल शर्मा का इस एक्टर ने बनाया मजाक, बोले- लड़के को लड़की तो आप...देखें Video
We are, what we are today because of our teachers. Gratitude for all the teachers for giving us the wisdom and knowledge. . One teacher taught me to become murga also. .
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) September 5, 2019
टीचर्स डे (Teacher's Day) के दिन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम जो हैं, हम सिर्फ अपने टीचर की वजह से ही हैं. हमें ज्ञान और सद्बुद्धि देने के लिए सभी टीचर्स का धन्यवाद. एक टीचर ने तो मुझे मुर्गा बनना भी सिखाया था.' इस खास मौके पर आया उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है, इसके साथ ही लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें कि सबसे दमदार रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में सुनील ग्रोवर का नाम शामिल किया गया था, लेकिन यह कहकर जाने से इंकार कर दिया कि वह किसी पिंजरे में कैद नहीं होना चाहते हैं.
एक दूसरे के गले में वरमाला डालते नजर आए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, फैन्स ने यूं कराई शादी
बता दें कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जितने जबरदस्त कॉमेडियन हैं, उतने ही शानदार एक्टर भी हैं. कुछ ही दिन पहले आई फिल्म 'भारत' में सुनील ग्रोवर ने अपना किरदार बखूबी निभाते हुए लोगों का खूब दिल जीता था. इससे पहले टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी' और अक्षय कुमार की 'गब्बर इज बैक' में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावा गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी के रूप में भी उन्होंने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं