कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन इसके एक किरदार 'गुत्थी' (Gutthi) ने लोगों के दिलों में ऐसे जगह बनाई कि लोग चाहकर भी उन्हें नहीं भुला पाए. लेकिन हाल ही में गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) फिर से अपने उसी अवतार में नजर आए. दरअसल, सुनील ग्रोवर 'बिग बॉस (Bigg Boss)' में 'गुत्थी' बन धमाल मचाते नजर आएंगे. इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बढ़ती सर्दी से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, Tweet कर बोले- ये सर्दी सर पे...
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इस वीडियो में 'गुत्थी (Gutthi)' बनने के लिए मैकअप करते नजर आ रहे हैं. कॉमेडियन का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. अपने इस वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा, "बहुत समय बाद 'गुत्थी' तैयार हो रही है, बिग बॉस ने बुलाया है." कॉमेडियन के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के शुरू होने के बाद लोगों को आस थी कि 'गुत्थी' यानी सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की एंट्री कार्यक्रम में जरूर होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर आखिरी बार सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'भारत (Bharat)' में नजर आए थे. इस फिल्म में सुनील ग्रोवर ने सलमान खान के दोस्त का किरदार निभाया था, जो लोगों को काफी पसंद भी आया था. वहीं, 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में भी इन दिनों खूब धमाल मच रहा है. जहां पारस छाबड़ा ने घर में रिएंट्री करते ही सबकी पोल खोल दी तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला को उनकी तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं