विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे की वापसी से खुश हैं ट्विटर यूजर्स, दिया ऐसा रिएक्शन

सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे के नए शो 'जियो धन धना धन' को ट्विटर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे की वापसी से खुश हैं ट्विटर यूजर्स, दिया ऐसा रिएक्शन
पहली बार साथ नजर आ रहे सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'धन धना धन' की शानदार शुरुआत
कपिल देव के साथ सुनील ग्रोवर की जुगलबंदी
दर्शकों को पसंद आ रहा नया शो
नई दिल्ली: डॉ. मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर भारत के पहले क्रिकेट-कॉमेडी शो 'धन धना धन' का हिस्सा बन गए हैं. प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी एलबीडब्ल्यू के रूप में वह क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी करते नजर आए. 7 अप्रैल को क्रिकेट के सबसे बड़े शो IPL 2018 की शुरुआत के साथ 'धन धना धन' के पहले एपिसोड ने दर्शकों को जमकर लोटपोट किया. क्रिकेट और कॉमेडी की इस पारी में सुनील ग्रोवर का साथ हरियाणा हरिकेन यानी कपिल देव ने दिया. ट्विटर पर सुनील ग्रोवर के नए शो को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है.

VIDEO: 'प्रो. एलबीडब्ल्यू' की कपिल देव से हुई नोंक-झोंक, कहा-'आपसे तो मैं बहस कर नहीं सकता...'
इस शो की खासियत यह है कि कॉमेडी किंग और क्रिकेट किंग के बीच की पार्टनरशिप क्रिकेट के इनसाइड यानी ग्रीनरूम के कुछ मजेदार किस्सों को पहली बार क्रिकेट के चाहने वालों के बीच लाएंगे. गेंद (कपिल) और बल्ले (लल्लू बल्ले वाला) का यह मुकाबला न केवल दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है बल्कि वह घर बैठे दर्शकों की जेब भी भर रहा है. 

सुनील ग्रोवर के नए नाम का खुलासा, 'धन धना धन' में डॉ. गुलाटी नहीं बल्कि ये होगा नाम

प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू (लल्लू बल्ले वाला) के साथ समीर कोचर शो के होस्ट हैं. शिल्पा शिंदे, अली असगर, सुगंधा मिश्रा, सुरेश मेनन, परेश गनात्रा, शिवानी दांडेकर और अर्चना विजय सहित तमाम बॉलीवुड और क्रिकेट की हस्तियां शो में कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आ रही हैं. 

देखें शो का पहला एपिसोड.... 

'धन धना धन' शो का नया एपिसोड हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टेलीकॉस्ट होगा. शो माई जियो ऐप पर भी देखा जा सकता है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com