विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2018

'सिया के राम' में बने भगवान हनुमान करने जा रहे हैं शादी, जानिए कौन बनेगी दुल्हन?

टेलीविजन धारावाहिक 'सिया के राम' में भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आए अभिनेता दानिश अख्तर अरैंज्ड मैरिज करने जा रहे हैं.

'सिया के राम' में बने भगवान हनुमान करने जा रहे हैं शादी, जानिए कौन बनेगी दुल्हन?
नई दिल्ली: टेलीविजन धारावाहिक 'सिया के राम' में भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आए अभिनेता दानिश अख्तर अरैंज्ड मैरिज करने जा रहे हैं. उनका मानना है कि उनके परिवार ने उनके लिए एक अच्छी जीवन साथी चुनी है. दानिश 26 जनवरी को मुंबई की नादिया शेख के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

'सिया के राम' में सीता जख्मी, घोड़े के पीछे भागते वक्त हुई घटना

दानिश ने एक बयान में कहा, "मुझे खुशी है कि मेरे परिवार ने मेरे लिए एक बेहद अच्छी जीवनसाथी चुनी है. मैं उसके साथ अपना विवाहित जीवन शुरू करने के लिए उत्साहित हूं." बता दें कि स्टार प्लस के इस शो में रामायण की पौराणिक कथा को सीता के दृष्टिकोण से दिखाया गया था. शो में सीता का रोल मदिराक्षी मंड और भगवान राम की भूमिका आशीष शर्मा ने निभाया था.

VIDEO: फिल्म समीक्षा : 'मुक्काबाज' को 3 स्टार्स

(इनपुट आईएएनएस से) 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: