विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2021

जब सिद्धार्थ शुक्ला ने खुलेआम किया था ऐलान, 'अकेला था, अकेला हूं, अकेले रहूंगा और...'

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. टीवी के हरदिल अजीज एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे. पढ़ें उनके दमदार वनलाइनर.

जब सिद्धार्थ शुक्ला ने खुलेआम किया था ऐलान, 'अकेला था, अकेला हूं, अकेले रहूंगा और...'
सिद्धार्थ शुक्ला के वनलाइनर
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. टीवी के हरदिल अजीज एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे. सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 में उनकी सफल पारी के लिए जाना जाता है. बिग बॉस 13 में वह ऐसा खेले थे कि सभी उनके फैन हो गए थे. उनके बिंदासपन और वनलाइन तो फैन्स के दिलों में उतर गए थे. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 में शुरू से आखिर तक अकेले रहे और इसका ऐलान भी उन्होंने शो के अंदर कर दिया था. आइए एक नजर डालते हैं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Death) के बिग बॉस 13 के सुपरहिट वनलाइनर्स पर... (यहां देखें Video)


'अकेला था, अकेला हूं, अकेले रहूंगा और अकेले से ही फटती है सबकी.' 

'अगर मैं किंग हूं तो कोई मेरा तख्ता पलट नहीं कर सकता'

"कुत्ता पालो, बिल्ली पालो पर गलतफहमी मत पालो."

'तुम नहीं भिड़ोगे मैं भी नहीं भिड़ूंगा, तुम भिड़ोगे मैं भी नहीं छोड़ूंगा' 

'अगर मैं मर जाऊंगा तो तेरे को लेकर मरूंगा'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com