बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) 3 एक्टूबर से शुरू हो रहा है. शो के प्रीमियर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहे हैं. शो में दर्शकों के लिए खास बात यह है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shenaaz Gill) की जोड़ी दोबारा दर्शकों को देखने को मिलेगी. इन्हीं खबरों के बीच सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को लेकर खबर सामने आई है कि वो इस सीजन के लिए मेकर्स से मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं. उन्हें लेकर बिग बिग बॉस तक नाम के ट्विटर यूजर ने यह खबर दी है.
Sidharth Shukla is charging a whooping big amount. Sources said Sidharth to get around ~ 32lacs for his 14day stay inside the BB14 house.
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) October 2, 2020
Note: For BB13 he charges around ~ 9.5lacs per week.#BiggBoss_Tak #BB14WithBiggBoss_Tak
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को लेकर यह खबर है कि वह बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में 14 दिनों तक रहेंगे और इसके लिए वह 32 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. वहीं बिग बॉस के 13वें सीजन के लिए उन्होंने हर हफ्ते 9.5 लाख रुपये लिए थे. उस सीजन के विनर भी सिद्धार्थ शुक्ला ही थे. हाल ही में शो के लिए एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से सवाल पूछते नजर आए थे. इस दौरान सलमान ने भी उनकी और आसिम रियाज की लड़ाई के बारे में पूछ लिया था.
Dhanashree Verma ने बालकनी में बैठकर शेयर की फोटो तो Yuzvendra Chahal का यूं आया कमेंट
बता दें कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin), निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), शार्दूल पंडित (Shardul Pandit), शहजाद देओल (Shehzad Deol), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli), सारा गुरपाल (Sara Gurpal), जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राधे मां (Radhe Maa) नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं