Asim Riaz: बिग बॉस 16 हाल ही में खत्म हुआ है. हालांकि अभी भी फैंस के बीच प्रियंका चाहर चौधरी के विनर ना बन पाने को लेकर गुस्सा है. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब किसी सीजन के विनर को लेकर फैंस ने गुस्सा जाहिर किया है. इससे पहले बिग बॉस 13 में भी आसिम रियाज के विनर ना बन पाने को लेकर फैंस के बीच गुस्सा था. पर अब आसिम रियाज के एक इंटरव्यू के बाद यह एक बार फिर यह सीजन चर्चा में आ गया है.
सिद्धार्थ शुक्ला का जिक्र करते हुए आसिम रियाज (Asim Riaz) ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिया एक इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि वो नहीं चाहते थे कि मैं जीतूं. उन्होंने आखिरी पलों में यानी 15 मिनट के लिए ऑनलाइन वोटिंग खोल दी. जबिक वह मुझे जिताना नहीं चाहते थे. ये बात उन्होंने खुलकर नहीं कही.' यहां आसिम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के विनर बनने पर भी सवाल खड़े किए.
#AsimRiaz has completely exposed Bigg Boss and Colors Channel, brother has told everything, how was it cheated in the voting
— 𝙆𝙞𝙣𝙂 𝙎𝙝𝙀𝙞𝙆𝙝 🦁 (@Ur_Lion_Sheikh) February 25, 2023
Asim Bhai, this line of yours was very dangerous It's Ok It's Ok It's Ok It's Ok, 😹🔥
NATION LOVES ASIM RIAZ pic.twitter.com/dQxVSdVruN
आसिम रियाज के इस इंटरव्यू के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिडनाज के फैंस काफी दुखी हो गए थे. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की खास दोस्त और एक्ट्रेस शहनाज गिल के भाई शहबाज ने भी एक ट्वीट शेयर किया है, जिसे देखकर लगता है कि वह आसिम के इंटरव्यू का ही जवाब है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- कुछ लोग अभी भी ये बात नहीं समझ रहे हैं कि शेर एक ही है और एक ही रहता है. इसके साथ शहबाज ने हंसने वाला इमोजी भी शेयर की है. वहीं उन्के ट्वीट पर फैंस भी सहमति जताते दिख रहे हैं.
Some people still don't understand sher ek hi hai aur ek hi rehta hai😂
— Shehbaz Badesha (@ShehbazBadesha) February 26, 2023
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. लेकिन आज भी फैंस सोशल मीडिया पर उनके और शहनाज गिल की वीडियो शेयर करते रहते हैं और उन्हें याद करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं