विज्ञापन

छोटे पर्दे पर 27 साल छोटी लड़की से इश्क लड़ा रहे शरद केलकर, एज गैप पर बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता...  

'तुम से तुम तक' में 48 साल के एक्टर 46 साल के एक बिजनेसमैन आर्यवर्धन का किरदार में दिख रहे हैं. जहां वह 27 साल छोटी लड़की से इश्क फरमाते नजर आए. अब सोशल मीडिया पर एज गैप को लेकर खूब बातें हो रही हैं.

छोटे पर्दे पर 27 साल छोटी लड़की से इश्क लड़ा रहे शरद केलकर, एज गैप पर बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता...  
पर्दे पर 27 साल छोटी लड़की से रोमांस कर रहे शरद केलकर
नई दिल्ली:

भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली (दोनों पार्ट) में अपनी दमदार आवाज का परिचय देने वाले एक्टर शरद केलकर के अभिनय पर शक करना बेमानी होगा. टीवी से सिनेमा से तक का उनका सफर सराहनीय है. हर किरदार में अपने अभिनय और आवाज से दम भरने वाले एक्टर शरद आज भी उनकी आवाज लोगों के कानों में गूंजती हैं. अब छोटे पर्दे के दर्शकों के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि एक्टर एक बार फिर रोमांटिक शो लेकर आ रहे हैं. शो का नाम है, 'तुम से तुम तक', जिसमें 48 साल के एक्टर 46 साल के एक बिजनेसमैन आर्यवर्धन का किरदार करेंगे और खुद से 27 साल छोटी लड़की से इश्क फरमाते दिखेंगे. अब सोशल मीडिया पर एज गैप को लेकर खूब बातें हो रही हैं. इस पर एक्टर का क्या कहना आइए जानते हैं.

ऐज गैप पर क्या बोले शरद केलकर?
एक इंटरव्यू में हीरो-हीरोइन के एज गैप पर एक्टर ने खुलकर बात की. एक्टर ने कहा, 'सोशल मीडिया पर अपनी राय देना आसान है, सबकी अपनी-अपनी पसंद है, ऐसे में इससे फर्क नहीं पड़ता, मैं बतौर एक्टर बस एक रोल निभा रहा हूं, अगर ऐसा रियल लाइफ में भी होता है, तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था, लेकिन मैं काम से पीछे नहीं भाग सकता'. एक्टर ने सोशल मीडिया के आलोचकों को एक सलाह भी दी और कहा कि उन्हें अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.

सोशल मीडिया यूजर्स को एक्टर की सलाह
तान्हाजी एक्टर ने कहा, 'घरवालों ने आपको बड़ी मुश्किलों से फोन दिलाया होगा, तो जरूरी यह है कि इसका सही से इस्तेमाल करो, अच्छा सोचो, अच्छे कंटेंट बनाओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकारात्मक बातें फैलाने से बचो, क्योंकि इंसान को सबसे पहले गलत चीजें ही अट्रैक्ट करती हैं, लेकिन हमारी जिंदगी पॉजिटिविटी से भरी होनी चाहिए और ऐसा हम पॉजिटिव सोचने और दूसरो के प्रति कूल रहने पर ही कर पाएंगे'. एक्टर ने अपने शो के बारे में बोलते कहा, 'यह शो ना सिर्फ रोमांस बल्कि दो पीढ़ियों की सोच और रिश्तों में जटिलता के साथ-साथ समाज की मानसिकता को भी दिखाएगा'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com