
वैष्णवी मैकडोनाल्ड को हम टीवी के सबसे पॉपुलर सुपरहीरो शो शक्तिमान की 'गीता विश्वास' से जानते हैं. यह शो 90 के दशक के बच्चों को आज भी याद है. वैष्णवी ने टीवी पर इस शो से ही दस्तक दी थी. इससे पहले वह भूतिया फिल्म वीराना और अनिल कपूर स्टारर फिल्म लाडला में आइटम नंबर कर छा चुकी थी. वैष्णवी आज 50 साल की हैं और अभिनय की दुनिया में एक्टिव हैं. इसके अलावा 'शक्तिमान' की लेडी लव सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और आए दिन अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उनके नए वीडियो में उनकी डांस एनर्जी देखते ही बन रही है.
'गीता विश्वास' का डांस देख नहीं होगा विश्वास
वैष्णवी अपने नए वीडियो में फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के सॉन्ग कतल पर कातिलाना डांस मूव्स कर रही हैं. स्काई रंग के सूट में पंजाबी लुक लिए वैष्णवी का डांस आज की हीरोइनों के डांस को पूरी टक्कर दे रहा है. 50 साल की उम्र में इतना जोरदार डांस देखने के बाद किसी को भी झटका लग सकता है. अपने इस डांस वीडियो को शेयर कर गीता विश्वास ने लिखा है, 'जो भी करो बेस्ट करो... एंटरटेन'. बता दें, एक्ट्रेस के इस वीडियो पर 10 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
शक्तिमान की गीता के बारे में
वैष्णवी के बारे में बता दें कि वह टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी बिजी थी. एक तरफ वह टीवी शो तो दूसरी तरफ फिल्में भी कर रही थी. शक्तिमान (1998-2005) करने के दौरान एक्ट्रेस ने मैदान ए जंग, बंबई का बाबू, बाबुल और माता जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा वह मम्मी पंजाबी, सुपर नानी और दोस्ती के साइड इफेक्ट्स में काम किया था. टीवी की बात करें तो वह शक्तिमान के अलावा कसौटी जिंदगी की, ससुराल गेंदा फूल, दिल से दिल तक, सावधान इंडिया में काम कर चुकी हैं और फिलहाल वह टीवी शो परिणीति में दिख रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं