शाका लका बूम बूम में जादुई पेंसिल वाले लड़के संजू से फेमस हुए एक्टर किंशुक वैद्य ने अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर दिया है. दरअसल, उन्होंने मंगेत्तर दीक्षा नागपाल के साथ सगाई करते हुए अपनी जिंदगी की नई शुरूआत की है. एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए अपनी सगाई का ऐलान किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में नजर ना लगने वाला इमोजी शेयर किया. इसके साथ शेयर की गई फोटो में उनका चेहरा नजर नही आ रहा. लेकिन सगाई की अंगूठी साफ दिख रही है.
इस पोस्ट को शेयर करते ही एक्टर के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है. दिशा परमार, हिबा नवाब, शाहिर शेख, प्रियंमवदा कांत और कई टीवी सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है. हालांकि फैंस उनकी मंगेत्तर का चेहरा देखना चाहते हैं.
बता दें, 33 साल के किंशुक वैद्य को शाका लका बूम बूम के अलावा वो तो है अलबेला, जात ना पूछे प्रेम, वो अपना सा और एक रिश्ता साझेदारी के लिए जाना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं