
किड्स रियलिटी शो में सलमान खान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
22 दिसंबर को रिलीज हो रही है 'टाइगर जिंदा है'
कैटरीना कैफ है सलमान खान के साथ
अली अब्बास जफर ने की है डायरेक्ट
QUIZ: गोविंदा की लाइफ से जुड़े इन 5 सवालों से क्या वाकिफ हैं आप?

अर्शी खान का सच आया सामने, इन्हें देंगी Bigg Boss 11 से मिलने वाला पैसा
शो पर आकाश मित्रा की परफॉर्मेंस के बाद आकाश की टांग खींचने के लिए सुपर जजों ने उससे पूछा कि क्या वह अब भी बिस्तर गीला करता है, तो सलमान खान उसके समर्थन में बोल पड़े और उन्होंने कहा कि वे 9 साल की उम्र तक बिस्तर गीला किया करते थे. हालांकि सिर्फ आकाश का सपोर्ट करने के लिए सलमान ने बचपन के इस रहस्य के बारे में बताया.
जब इस शो में शाहरुख खान ने लगाया 'हर हर महादेव' का जयकारा

विराट कोहली की देशभक्ति पर BJP MLA ने उठाया सवाल, भड़के 'पीकू' के डायरेक्टर का मुंहतोड़ जवाब
सलमान खान के फैन आकाश ने माइकल जैक्सन के टच के साथ 'पांडे जी सीटी' गाने पर डांस किया था. परफॉर्मेंस के बाद आकाश ने सलमान से उनका बॉडीगार्ड बनने की रिक्वेस्ट की जिसे सलमान ने मान लिया. सलमान को बच्चों से बहुत प्यार है और वे शो पर भी इसी वजह से आए थे. दोनों ही सुपरस्टार बच्चों की परफॉर्मेंस से काफी इम्प्रेस्ड थे.
Video:बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की 'धड़क' का पहला शेड्यूल पूरा, सामने आई तस्वीर
सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया, "सुपर जज आकाश की टांग खींचने की कोशिश कर रहे थे और जब सलमान खान उसके समर्थन में आए, तो उन्होंने अपने बचपन का एक रहस्य बताया जिसके बारे में कोई नहीं जानता था. जब सलमान खान खुशी से उसे अपने कंधे पर उठाने के लिए तैयार हो गए तो आकाश काफी उत्साहित हो गया था. यह उसके लिए सपना सच होने की तरह था." ये शो वीकेंड पर आता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं