सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि उनके पिता और प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान (Salim Khan) अपने सुपरस्टार बेटे की पटकथा पर कभी भरोसा नहीं करते, 'दबंग 3' (Dabangg 3) की स्टार कास्ट ने हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के लिए शूट किया है. कपिल शर्मा ने इस दौरान सलमान खान सहित 'दबंग 3' की पूरी टीम के साथ जमकर मस्ती की. इस शो के कई प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैन्स को यह वीडियो काफी पसंद भी आ रहे हैं.
Bigg Boss: सिद्धार्थ शुक्ला अस्पताल में हुए भर्ती, तो सलमान खान ने किया वीडियो कॉल और कहा कि तुम...
Khel khel mein hogi bohot masti aur sharaarat #Dabangg3 ke stars ke saath! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss weekend raat 9:30 baje. pic.twitter.com/JO9SS36T22
— Sony TV (@SonyTV) 13 दिसंबर 2019
इस दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सलमान खान (Salman Khan) से पूछा कि क्या वह फिल्म की कहानी को फाइनल करने से पहले अपने पिता को स्क्रिप्ट दिखाते हैं, तो सलमान ने कहा, "मैंने उन्हें 'दबंग 3' (Dabangg 3) की पूरी स्क्रिप्ट तो नहीं सुनाई, लेकिन मैंने आधी कहानी उन्हें बताई और उन्हें यह काफी हद तक पसंद आई." सलमान ने याद करते हुए कहा, "मैं मुश्किल से उनके साथ स्क्रिप्ट साझा करता हूं, क्योंकि वह मेरी स्क्रिप्ट पर कभी भरोसा नहीं करते. वह बस कहते थे, पिटेगी (नहीं चलेगी)."
बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, बोले- जामिया के दोस्तों लड़ाई जारी रखना, मैं भी जल्द जुडूंगा...
Iss baar masti hogi lajawaab kyuki Bhai bhi hai bade haazirjawab! #Dabangg3 ke stars ko dekhiye #TheKapilSharmaShow mein, iss Sat-Sun raat 9:30 baje. pic.twitter.com/r5BPFkx29o
— Sony TV (@SonyTV) 12 दिसंबर 2019
साल 2010 में 'दबंग 3' (Dabangg 3)' फिल्म के साथ सलमान खान (Salman Khan) ने पुलिसकर्मी चुलबुल पांडे का किरदार बड़े परदे पर निभाया, तब से वह इस अवतार के लिए काफी प्रसिद्धि पा चुके है. अब इसी क्रम में इस सीरीज की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं