
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक शहनाज गिल की लॉटरी लग गई है. जहां उन्हें कलर्स का नया शो 'मुझसे शादी करोगे' मिल चुका है. वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें द कपिल शर्मा शो ऑफर किया है. सलमान खान 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' के प्रोड्यूसर हैं. इस तरह बिग बॉस खत्म होने से पहले ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की लोकप्रियता को हर कोई कैश करवाना चाहता है.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शहनाज गिल ने जमकर सुर्खियां लूटी हैं और दर्शकों को जमकर एंटरटेन भी किया है. इस तरह शहनाज गिल के एंटरटेनमेंट फैक्टर को देखते हुए उन्हें लगातार कई शो ऑफर हो रहे हैं. शहनाज गिल ने बिग बॉस हाउस (Bigg Boss 13) में एंट्री लेते ही हंगामा बरपा दिया था, और खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ भी बताया था. इस तरह शहनाज गिल की लॉटरी लगती नजर आ रही है. ऐसे में वह छोटे परदे पर बड़ा हंगामा करने के लिए तैयार है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और आरती सिंह (Arti Singh) के बाहर होने के साथ ही टॉप-4 दावेदारों में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल और रश्मि देसाई बच गए. अब खबर है कि बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी शो पर आए और अपने साथ एक कंटेस्टेंट को लेकर गए. उस कंटेस्टेंट का नाम रश्मि देसाई (Rashami Desai). इस खबर से रश्मि देसाई के फैन्स को निश्चित तौर पर गहरा झटका लगेगा क्योंकि वो खिताब की प्रबल दावेदार थीं. यह खबर 'रियलिटी ज्ञान' नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं