विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2018

डांसिंग अंकल डब्बू ने सलमान को किया फ्लाइंग Kiss तो सुपरस्टार ने कुछ ऐसे दिया रिएक्शन

सोशल मीडिया के सुपरस्टार बन चुके मध्य प्रदेश के विदिशा के डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव का जलवा अब बॉलीवुड में भी कायम हो चुका है. सलमान खान तक उनके डांस के कायल हो चुके हैं.

डांसिंग अंकल डब्बू ने सलमान को किया फ्लाइंग Kiss तो सुपरस्टार ने कुछ ऐसे दिया रिएक्शन
सलमान खान के 'दस का दम' में संजीव श्रीवास्तव
नई दिल्ली: सोशल मीडिया के सुपरस्टार बन चुके मध्य प्रदेश के विदिशा के डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव का जलवा अब बॉलीवुड में भी कायम हो चुका है. सलमान खान तक उनके डांस के कायल हो चुके हैं. डब्बू अंकल के नाम से मशहूर संजीव श्रीवास्तव ने गोविंदा और मिथुन के गाने पर हूबहू स्टाइल और एक्सप्रेशन से देशभर के करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था. पेशे से प्रोफेसर संजीव कुछ ऐसे वायरल हुए कि अब वे 'दस का दम' तक के मंच पर पहुंच गए हैं. अगले हफ्ते आने वाले 'दस का दम' के एपिसोड में डब्बू अंकल अपने डांस के जौहर दिखाएंगे.

viral video: इस सिंगर ने कटवा डाले अपने घने-लंबे बाल, गुस्साए फैन्स बोले- दिल तोड़ दिया...



सलमान की एक्ट्रेस ने जैकलिन को किया KISS, तो पब्लिक बोली- 'दिखावा है ये सब'

सोनी एंटरटेनमेंट ने 'दस का दम' के अगले हफ्ते का एक वीडियो रिलीजो किया है जिसमें डब्बू अंकल गोविंदा के गाने पर पूरी फॉर्म में डांस कर रहे हैं और सलमान खान हैं कि एकटक उन्हें देखे ही जा रहे हैं. लेकिनि कमाल तब होता है जब डब्बू अंकल सलमान खान की ओर फ्लाइंग किस फेंकते हैं और सलमान का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है. किसी भी टेलीविजन पर डब्बू अंकल पहली बार नजर आने जा रहे हैं.




बता दें कि अप्रैल महीने मे अपने साले की शादी से पहले लेडी संगीत के प्रोग्राम में उन्होंने फिल्म 'खुदगर्ज' के सॉन्ग 'आप के आ जाने से' पर डांस किया था. इंटरनेट पर वीडियो आने के बाद एक ही दिन में लाखों लोगों ने ये वीडियो शेयर किया. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया गया था. अंकल का गोविंदा स्टाइल खूब पसंद किया गया. डब्बू अंकल के अब कई वीडियो आ चुके हैं. यहां तक कि खुद बॉलीवुड एक्टर गोंविदा ने भी उनके डांस की खूब वाहवाही की.

Video: रातोंरात स्टार बने प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव से NDTV की खास बातचीत



 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com