
सलमान खान के 'दस का दम' में संजीव श्रीवास्तव
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'दस का दम' में आएंगे डांसिंग अंकल
दिखाएंगे अपना पॉपुलर डांस
सलमान खान भी करेंगे खूब मस्ती
viral video: इस सिंगर ने कटवा डाले अपने घने-लंबे बाल, गुस्साए फैन्स बोले- दिल तोड़ दिया...
सलमान की एक्ट्रेस ने जैकलिन को किया KISS, तो पब्लिक बोली- 'दिखावा है ये सब'
सोनी एंटरटेनमेंट ने 'दस का दम' के अगले हफ्ते का एक वीडियो रिलीजो किया है जिसमें डब्बू अंकल गोविंदा के गाने पर पूरी फॉर्म में डांस कर रहे हैं और सलमान खान हैं कि एकटक उन्हें देखे ही जा रहे हैं. लेकिनि कमाल तब होता है जब डब्बू अंकल सलमान खान की ओर फ्लाइंग किस फेंकते हैं और सलमान का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है. किसी भी टेलीविजन पर डब्बू अंकल पहली बार नजर आने जा रहे हैं.
बता दें कि अप्रैल महीने मे अपने साले की शादी से पहले लेडी संगीत के प्रोग्राम में उन्होंने फिल्म 'खुदगर्ज' के सॉन्ग 'आप के आ जाने से' पर डांस किया था. इंटरनेट पर वीडियो आने के बाद एक ही दिन में लाखों लोगों ने ये वीडियो शेयर किया. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया गया था. अंकल का गोविंदा स्टाइल खूब पसंद किया गया. डब्बू अंकल के अब कई वीडियो आ चुके हैं. यहां तक कि खुद बॉलीवुड एक्टर गोंविदा ने भी उनके डांस की खूब वाहवाही की.
Video: रातोंरात स्टार बने प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव से NDTV की खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं