विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2017

सचिन तेंदुलकर करेंगे KBC 9 के इस कंटेस्टेंट की मुराद पूरी, ट्वीट कर भरोसा दिलाया

सचिन ने ट्वीट कियाः “बहुत अच्छा खेले राजूदास राठौड़. आपकी बातें सुनकर काफी मजा आया. उम्मीद करता हूं कि आप और रिमोट नहीं तोड़ेंगे. हम जल्द ही मिलेंगे.”

सचिन तेंदुलकर करेंगे KBC 9 के इस कंटेस्टेंट की मुराद पूरी, ट्वीट कर भरोसा दिलाया
अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर न सिर्फ लोगों के करोड़पति बनने के ख्वाब को पूरा करने में मदद करते हैं बल्कि कई बार उनकी मुराद भी पूरी कर देते हैं. लेकिन इस बार क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने फैन की मुराद पूरी करने का भरोसा दिलाया है. 'कौन बनेगा करोड़पति 9' की हॉट सीट पर राजूदास राठौड़ ने 25,00,000 रुपए जीते. महाराष्ट्र के बीड के  राजूदास ने बताया कि उन्होंने जब से क्रिकेट देखना शुरू किया है, तब से ही वे सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वे सचिन का मैच देखना पसंद करते हैं और जब उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जाता था तो वे गुस्से में रिमोट फेंक देते थे. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया है और उनसे मिलने का वादा किया है और रिमोट न तोड़ने के लिए कहा है.

सचिन ने ट्वीट कियाः “बहुत अच्छा खेले राजूदास राठौड़. आपकी बातें सुनकर काफी मजा आया. उम्मीद करता हूं कि आप और रिमोट नहीं तोड़ेंगे. हम जल्द ही मिलेंगे.”

 VIDEO : इन्होंने जीते थे 5 करोड़

राजूदास राठौड़ से जब पूछा गया था तो उन्होंने कहा, "मैं 4-5 रिमोट तोड़ चुका हूं क्योंकि एक बार मेरी बेटी कार्टून देखना शुरू कर दे, तो वापस किक्रेट देखने के लिए उसे वापस पाना मुश्किल होता है; मैं सचिन को स्क्रीन पर देखने का कोई मौका नहीं छोड़ सकता. मैं टेलीविजन के सामने मैच शुरू होने के घंटों पहले ही बैठ जाता था और अपने परिवार के लिए प्रार्थना करने से पहले, मैं सचिन के लिए प्रार्थना करता हूं. मेरे होने का कारण सचिन हैं और उनकी वजह से मुझे खुशी मिली है. अगर मुझे कभी भी उनसे मिलने का मौका मिला, तो पता नहीं कि मैं उनसे क्या कहूंगा! मैं सबसे पहले उनके पैर छूउंगा.“

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
KBC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com