विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2020

Rubina Dilaik से जैस्मीन भसीन ने तोड़ दी दोस्ती, बोलीं- मैं किसी की सगी नहीं...देखें Video

रुबिना दिलाइक (Rubina Dilaik) जब से बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आई हैं, वह हर बार नॉमिनेट होती हैं.

Rubina Dilaik से जैस्मीन भसीन ने तोड़ दी दोस्ती, बोलीं- मैं किसी की सगी नहीं...देखें Video
बिग बॉस 14 में जैस्मीन भसीन ने तोड़ा रुबिना दिलाइक का दिल
नई दिल्ली:

रुबिना दिलाइक (Rubina Dilaik) जब से बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आई हैं, वह हर बार नॉमिनेट होती हैं. यही नहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान से भी उन्हें अपने व्यवहार की वजह से डांट सुननी पड़ती है. इस हफ्ते बिग बॉस ने रुबिना दिलाइक (Rubina Dilaik) और राहुल वैद्य को घर का कप्तान बनने का मौका दिया है, और उन्हें टास्क भी दिया है. बिग बॉस में अकसर देखा गया है कि टास्क के दौरान दोस्ती की कलई खुल जाती है. ऐसा ही कुछ टास्क के दौरान आज जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) करती दिखेंगी. वह अली गोनी के साथ मिलकर रुबिना का गेम खराब करेंगी और राहुल वैद्य का साथ देंगी.

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड में देखा जा सकेगा कि टास्क के दौरान जैस्मीन भसीन अली गोनी के साथ मिलकर खेलेंगी और वह राहुल वैद्य का सपोर्ट करेंगे. टास्क के दौरान जैस्मीन भसीन को रुबिना दिलाइक का गेम बिगाड़ती नजर आएंगी. यही नहीं, इसके साथ ही जैस्मीन भसीन ऐलान करेंगी कि 'मैं किसी की सगी नहीं...मैं फाड़ देगी.' इस तरह वह खुलकर ऐलान कर देती हैं कि उन्हें दोस्ती वगैरह से कुछ लेना नहीं है. लेकिन जैस्मीन भसीन का यह व्यवहार देखकर अभिनव और रुबिना दिलाइक (Rubina Dilaik) दोनों ही हैरान रह जाते हैं. इस तरह अब गेम पलटता नजर आ रहा है, और रुबिना दिलाइक का भी दिलचस्प चेहरा सामने को देखने को मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com