
एक्टर अभिनव शुक्ला को कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. वहीं यूजर ने दावा किया है कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से है, जो कि रुबीना दिलैक के आसिम रियाज के कारण ऐसा हुआ है. इस पर एक्ट्रेस ने मिल रही धमकियों की निंदा करते हुए आसिम के फैंस को चेतावनी जारी की है. इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आसिम के फैंस से मिल रही जान से मारने की धमकी और ट्रोलिंग के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए और बताया कि उनके पति अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है.
कथित तौर पर आसिम रियाज के फैन द्वारा दी गई धमकी पर रुबीना दिलैक ने लिखा, मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं है. मेरे सब्र की परिक्षा मत लो. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. इसके अलावा अभिनव शुक्ला ने भी इसी स्क्रीनशॉट को शेयर किया और लिखा, यह सब सिर्फ शो में एक बहस के लिए.

Rubina Dilaik Brings Classic Charm with a Bold Pink Saree
इससे पहले एक क्रिप्टिक नोट में, बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज ने उन रिपोर्टों को खारिज किया कि उन्हें "बाहर निकाल दिया गया था". इसके बजाय उन्होंने दावा किया कि उन्होंने स्क्रिप्ट का कंट्रोल अपने हाथ में लिया. एक्टर ने लिखा, "पेड मीडिया में रीढ़ नहीं है, सिर्फ़ रेट कार्ड है. वे वही छापते हैं, जो उन्हें बताया जाता है, मैं जब तय करता हूं तब चलता हूं. 'बाहर निकाल दिया गया' चिल्लाते रहो, मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल को पलट दिया. अगली हेडलाइन? इसे गिनें."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं