महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में दो साधुओं की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पालघर मामले को लेकर महाभारत (Mahabharat) में 'द्रौपदी' (Draupadi) का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने भी ट्वीट किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने जीवन से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया, जब वह भीड़ का शिकार हो गई थीं. रूपा गांगुली ने बताया कि करीब 17 से 18 लोगों ने उन्हें गाड़ी से उतारकर मारा था, इसके सात ही उनकी गाड़ी भी तोड़ दी थी. अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने पालघर मामले पर अफसोस भी जताया.
मुझे कुछ दीनो से याद आरहा है, 22मई 2016 diamond harbour का घटना 17/18 लोग, पुलिस को साथ लेकर, मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पे पटक पटक कर मारे थे, गाड़ी तोर फ़ोर किये, दो Brain Haemorrhage झेलने पड़े। बस,मै मर नही गयी, rally driver हू, निकल कर आगयी
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) April 20, 2020
Feeling sad abt #WB & #Palghar
रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने पालघर की घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे कुछ दिनों से याद आ रहा है कि 22 मई, 2016 को डायमंड हार्बर की घटना हुई थी. जिसमें 18 से 18 लोग पुलिस को साथ लेकर, मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पर पटक-पटकर मार रहे थे. गाड़ी भी तोड़-फोड़ दी थी. सिर पर दो चोट भी झेलनी पड़ी थी. बस मैं मरी नहीं थी, रैली ड्राइवर हूं, निकलकर आ गई." अपने ट्वीट के साथ-साथ रूपा गांगुली ने महाभारत में द्रौपदी चीर-हरण का वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा, "हे कृष्ण, हे कृष्ण, हे कृष्ण."
बता दें कि पालघर (Palghar) घटना में अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह मामला गुरुवार का है, जहां रात 10 बजे के करीब खानवेल मार्ग पर नासिक की तरफ से आ रही गाड़ी में 3 लोग थे. गांव वालों ने रोका और फिर चोर होने की शक में पत्थरों से हमला कर दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मरनेवालों में से दो की पहचान साधुओं के रूप में हुई जबकि तीसरा उनका ड्राइवर था. तीनों मृतक मुंबई के कांदिवली से सूरत अपने एक मित्र के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसमें 35 साल के सुशीलगिरी महाराज और 70 साल के चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी थे. जबकि 30 साल का निलेश तेलगड़े ड्राइवर था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं