'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में बीते दिन नॉमिनेशन के बाद से ही घर में घमासान जारी है. बीते दिन 'बिग बॉस' में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma), शेफाली जरीवाला, मुधरिमा तुली और शेफाली बग्गा नॉमिनेट हुए. इन सबमें टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai), कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riyaz) और एक्टर विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने माहिरा शर्मा को नॉमिनेट किया. इससे इतर 'बिग बॉस 13' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई के बीच जंग छिड़ी नजर आ रही हैं. हैरान करने वाली बात तो तब होती है जब माहिरा शर्मा रश्मि देसाई को आंटी कहती हैं और रश्मि जाकर माहिरा के पैर छूने लगती हैं.
छज्जे पर अटक गया बिल्ली का बच्चा, फिर शख्स ने कुर्सी लेकर किया ऐसा, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
Next Episode Preview pic.twitter.com/ZNpkwmDSC7
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) January 1, 2020
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के इस वीडियो ने सबका खूब ध्यान खींचा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 'बिग बॉस 13' के इस वीडियो घरवाले कैप्टेंसी टास्क के लिए आपस में मुकाबला करते नजर आ रहे हैं. इस मुकाबले के बीच आसिम रियाज (Asim Riyaz), आरती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला के बीच नोंक-झोंक होती है, तभी माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) कहती हैं कि अपने आपको शरीफ दिखाने के लिए कैमरे में अच्छे बन जाते हैं और फिर कहते हैं कि सिद्धार्थ ऐसा है, सिद्धार्थ वैसा है. इसके बाद रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने उन्हें कहा कि छोटा मूंह बड़ी बात. रश्मि की इन बातों को सुनकर माहिरा ने कहा, "खुद का नाम यूज करलो, पहले पारस चाहिए था, फिर अरहान चाहिए था अब आसिम चाहिए. खुद अकेले भी शो में कुछ कर लो रश्मि आंटी."
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस से जोड़ा गया था हार्दिक पांड्या का नाम, अब सगाई पर कही यह बात
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की बातों को सुनकर रश्मि देसाई ने कहा, "तुम जितना बोलकर दुखी कर सकती हो, उतना हुनर मुझमें नहीं है माहिरा." दोनों की नोंक-झोंक यहीं नहीं रुकी, माहिरा ने आगे कहा कि आप जितना प्यार से बोलकर दिल तोड़ती हैं उतना हुनर मुझमें भी नहीं है. इसके बाद रश्मि देसाई यह कहते हुए वहां से चली गईं कि माफ करदो.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं