बिग बॉस (Bigg Boss) के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला ने घर में एंट्री कर ली है. बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और फैन्स की रिक्वेस्ट पर उन्हें घर में वापस लाया गया है. सिद्धार्थ शुक्ला पिछले कुछ समय से शांत हैं, और थोड़े कटे-कटे रह रहे हैं. लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ एक बार फिर घरवालों के निशाने पर आ जाएंगे. दरअसल, आने वाले एपिसोड में रश्मि देसाई (Rashami Desai) सिद्धार्थ शुक्ला पर चाय फेंक देंगी. जिसके बाद एक्टर गुस्से से तिलमिला उठेंगे, अरहान (Arhaan Khan) और सिद्धार्थ में झगड़ा हो जाएगा.
बिग बॉस (Bigg Boss) के घर का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रश्मि और सिद्धार्थ आपस में बहस कर रहे हैं, इस बीच रश्मि अपना आपा खो बैठती हैं और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) पर चाय फेंक देती हैं. रश्मि के ऐसा करने से सिद्धार्थ भी भड़क जाते हैं और वह रश्मि पर चाय फेंक देते हैं. तभी अरहान बीच में आ जाते हैं और सभी लोग सिद्धार्थ को पकड़ लेते हैं. इस खींचातानी में अरहान खान (Arhaan Khan) की शर्ट भी फट जाती है.
तैमूर अली खान ने पापा सैफ अली खान और मॉम करीना कपूर संग यूं काटा केक, वीडियो हुआ वायरल
वहीं, बिग बॉस (Bigg Boss 3) के फैन पेज खबरी के मुताबिक इस हफ्ते घर से कोई नॉमिनेट नहीं होगा. इस हफ्ते 'वीकेंड का वॉर' में सलमान खान (Salman Khan) ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और अरहान खान को सलमान खान ने खूब फटकार लगाई.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं