टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने बिग बॉस 13 में रहते हुए भी खूब धमाल मचाया था. शो में रहते हुए लोगों ने उनके अंदाज को खूब पसंद भी किया था. इससे इतर रश्मि देसाई इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर कर वह फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में रश्मि देसाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह नोरा फतेही के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में भी रश्मि देसाई (Rashami Desai) का स्टाइल और उनका अंदाज देखने लायक है.
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक करीब 7 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें एक्ट्रेस व्हाइट ऑफ शॉल्डर टॉप और ऑरेंज लॉन्ग स्कर्ट में नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के डांस स्टेप्स के साथ-साथ उनका लुक भी लाजवाब लग रहे हैं. इसे लेकर उनके फैंस तो उनकी तारीफ कर रही हैं, साथ ही टीवी कलाकार भी रश्मि देसाई के वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "डांस हमेशा एक बेहतरीन सुझाव होता है."
इससे पहले भी रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपने वीडियो और फोटो के लिए खूब चर्चा में रही थीं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस अपनी पसंदीदा कॉफी लेने के लिए घर से बाहर भी निकली थीं और कॉफी लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड भी नजर आ रही थीं. बता दें कि रश्मि देसाई ने उतरन सीरियल से टीवी की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस सीरियल में एक्ट्रेस तपस्या के रोल में दिखाई दी थीं. इसके बाद वह दिल से दिल तक जैसे कई सीरियल में भी दिखाई दीं. वहीं, रिएलिटी शो की बात करें तो बिग बॉस से पहले एक्ट्रेस झलक दिखला जा में भी नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं