विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

'रामायण' के लक्ष्मण पर फैन्स ने बना डाले मीम्स, तो एक्टर ने यूं किया रिएक्ट...

'रामायण (Ramayan)' का क्रेज फैन्स के इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि अब इस पर लोग मीम्स भी बनाने लगे हैं. हाल ही में 'लक्ष्मण' पर कुछ मीम्स ट्विटर पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस पर 'लक्ष्मण' का किरदार निभाने वाले एक्टर का रिएक्शन आया है. 

'रामायण' के लक्ष्मण पर फैन्स ने बना डाले मीम्स, तो एक्टर ने यूं किया रिएक्ट...
सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने इंटरव्यू में कही ये बात
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'रामायण' के 'लक्ष्मण' पर बनें मीम्स
एक्टर सुनील लहरी का यूं आया रिएक्ट
इंटरव्यू में कही ये बात
नई दिल्ली:

रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) ने लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि आज भी इसके किरदार लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. चाहे कार्यक्रम के 'राम' अरुण गोविल (Arun Govil) हों, 'सीता' का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) और या फिर लक्ष्मण का रोल अदा करने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) हों. 'रामायण' का क्रेज फैन्स के इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि अब इस पर लोग मीम्स भी बनाने लगे हैं. हाल ही में 'लक्ष्मण' पर कुछ मीम्स ट्विटर पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस पर 'लक्ष्मण' का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी का रिएक्शन आया है. 

वायरल हो रहे इन मीम्स में 'लक्ष्मण (Lakshman)' के गुस्से को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)के 'एंग्री यंग मैन' लुक से भीकंपेयर किया जा रहा है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में सुनील लहरी ने इस पर रिएक्शन दिया है.  'रामायण' (Ramayan) में 'लक्ष्मण' का रोल अदा करने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने कहा, "मैंने कई मीम्स देखे, जो लोग मुझे भेज रहे हैं. यहां तक कि घर में मेरे भाई के बच्चे भी मीम्स भेज रहे हैं. मुझे वह पसंद आ रहे हैं."


सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने आगे कहा, "मैं उन मीम्स को एंजॉय कर रहा हूं. यह कहा जाता है कि आप लोकप्रिय हैं और इसीलिए आप पर मीम्स बनते हैं. मैं सम्मानित हूं. मैं मीम्स का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं."  बता दें, लॉकडाउन (Lockdown) के कारण एक बार फिर 'रामायण' को दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है. जिसके कारण शो की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: