'रामायण' की एक्ट्रेस महिका शर्मा ने हाल ही में कुछ ऐसा किया कि फैन्स को उन पर गर्व होगा. दरअसल, महिका हाल ही में 2 परिवारों की मदद के लिए आगे आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिका ने मुंबई के दो परिवारों को कुछ समय के लिए एडॉप्ट किया है. इसके अलावा उन्होंने उन दो परिवारों के राशन, मेडिकल और अन्य जरूरी चीजों के लिए पैसे भी डोनेट किए हैं. लॉकडाउन और कोरोनो वायरस संकट के बीच, महिका शर्मा इस तरह से भारतीय त्योहार अक्षय तृतीया को मनाया. महिका शर्मा टीवी सीरियल 'रामायणः सबके जीवन का आधार' में भी नजर आ चुकी हैं.
वह कहती है, "अक्षय तृतीया मनाने के लिए सालों से सोना या आभूषण खरीदना एक रस्म है. लेकिन इस वर्ष के आसपास के समय और परिदृश्य के साथ, मैंने जरूरतमंद लोगों की मदद करने की कोशिश की है. मैं लंदन में फंस गई हूं, लेकिन मुझे अपने परिचितों से पता चला कि मुंबई के दो परिवारों को मदद की जरूरत है. उन्हें आश्रय, चिकित्सा उपचार की आवश्यकता है. तथ्यों को सत्यापित करने के बाद, मैंने एक वर्ष के लिए इन परिवारों की देखभाल करने का निर्णय लिया.'
कोरोना की वजह से लंदन में फंसी FIR की एक्ट्रेस, बोलीं. 'डर लग रहा है...' लंदन में महिका शर्मा सेल्फ आइसोलेशन में रह रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महिका शर्मा ने बताया कि वह अपने देश और परिवार से दूर लंदन में डर के माहौल में जी रही हैं. उन्होंने कहा कि वह वहां पर अकेली और कैद में रहना जैसा महसूस कर रही हूं. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं लंदन में अकेली हूं और मैं यहां पर कैद जैसा महसूस कर रही हूं. मुझे यहां भारतीय खाना नहीं मिल रहा है, मैं केवल सलाद, फलों और जूस पर निर्भर हूं. मुझे अपना खाना याद आ रहा है. इमानदारी से कहूं तो यह एक अच्छी भावना नहीं है. मैं डरी हुई हूं. मैं हर जगह वायरस के बारे में पढ़ने और सुनने के बाद भी स्वस्थ हूं. मैं परेशान हूं कि आगे क्या होगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं