बीते रात यानी शनिवार को राखी सावंत की मां जया सावंत का निधन हो गया है. दरअसल, एक्ट्रेस की मां का ब्रेन ट्यूमर और कैंसर का इलाज चल रहा था, जिस दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं इस खबर की पुष्टि करते हुए राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी मां आखिरी सांस लेते हुए दिख रही थीं. वहीं अब पैपराजी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी रोती हुई दिख रही हैं. वहीं सेलेब्स ने एक्ट्रेस की इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे डिंपल कैसे पा सकते हैं? किंग खान और Pathaan एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
ननद की शादी में दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक दहिया के साथ की जमकर मस्ती, फैंस को आई 'ये हैं मोहब्बतें' की 'इशिता भल्ला' की याद
47 साल बाद 'दो अनजाने' के सेट से वायरल हुई पुरानी तस्वीरें, अमिताभ बच्चन और रेखा की PICS देख फैंस की यादें हुई ताजा
राखी सावंत ने इन दिनों पैपराजी वीडियो में अपनी मां के जल्द ठीक होने की कामना करती हुई दिखीं थीं. वहीं एक्ट्रेस को रोता देख फैंस ने भी उनके लिए ढेरों दुआ की थीं. लेकिन ये दुआ काम ना आईं. वहीं अब राखी सावंत का पैपराजी द्वारा शेयर किया गया नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी मां को अस्पताल से ले जाती हुई नजर आ रही हैं.
इस दौरान वह फूट फूटकर रोती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की यह वीडियो देखकर फैंस ही नहीं सेलेब्स का भी दिल टूट गया है. वहीं कमेंट में टूटे दिल का इमोजी शेयर करते हुए सभी राखी के लिए दुख जता रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस ने पैपराजी को एक्ट्रेस की वीडियो शेयर करने से भी मना करते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें, हाल ही में राखी सावंत ने अपनी मां के कैंसर से जूझने की बात फैंस के साथ शेयर की थीं. हालांकि वह काम के चलते मां से दूर थीं. इतना ही नहीं राखी ने अपनी मां की आखिरी वीडियो में फैंस को बताया था कि मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते वह बिग बॉस मराठी सीजन 4 से बाहर आ गई थीं. लेकिन एक्ट्रेस की यह वीडियो देखकर सभी शोक में डूब गए हैं.