विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

The Traitors: राज कुंद्रा समेत बाहर हुए 3 सेलिब्रिटीज, पहले ही हफ्ते में मचा बवाल, 5 मिनट के अंदर आउट हुआ ये कंटेस्टेंट

पहले तीन एपिसोड के रिलीज होने के साथ ही इस रियलिटी शो ने पहले ही दिन एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो किसी रियलिटी में नहीं बना था.

The Traitors: राज कुंद्रा समेत बाहर हुए 3 सेलिब्रिटीज, पहले ही हफ्ते में मचा बवाल, 5 मिनट के अंदर आउट हुआ ये कंटेस्टेंट
द ट्रेटर्स से आउट हुए शिल्पा शेट्टी के पति
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर के रिएलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के पहले तीन एपिसोड अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज हुए. पहले तीन एपिसोड के रिलीज होने के साथ ही इस रियलिटी शो ने पहले ही दिन एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो किसी रियलिटी में नहीं बना था. रिकॉर्ड ये है कि इस रिएलिटी शो को शुरू हुए पांच मिनट भी नहीं हुए थे और एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेट कर दिया गया. आमतौर पर एलिमिनेशन एक हफ्ते या एक दिन के बाद होता है पर पांच मिनट में एलिमिनेशन करके इस शो ने अपने आप में एक रिकॉर्ड बना लिया. ये एलिमिनेशन था निकिता लूथर का.

राज कुंद्रा हुए बाहर

इस रिएलिटी शो के पहले दिन ही तीन एपिसोड रिलीज किए गए और साथ ही चार कंटेस्टेंट को बाहर भी कर दिया गया. पहले एपिसोड में करण जौहर ने तीन ट्रेटर्स को चुना. इन तीन ट्रेटर्स में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, एलनाज नौरोजी और पूरव झा शामिल थे. हालांकि, शुरुआती तीन एपिसोड में ही बाकी ट्रेटर्स ने राज कुंद्रा का सारा खेल बिगाड़ दिया और राज इस शो से बाहर हो गए.

पहला एलिमिनेशन किसका हुआ?

निकिता लूथर के बाद से सबसे पहले एलिमिनेशन साहिल सलाथिया का हुआ. साहिल को राज कुंद्रा, एलनाज नौरोजी और पूरव झा ने मिलकर बाहर निकाला. वे इन तीनों के आसान टारगेट थे. दूसरा एलिमिनेशन राज कुंद्रा के रूप में हुआ, जिसके पीछे रिबेल क्वीन अपूर्वा मखीजा का हाथ था. राज के बाद से एलनाज नौरोजी और पूरव झा ने मिलकर लक्ष्मी मांचू को बाहर कर दिया. सबसे लास्ट में घर से बेघर हुए करण कुंद्रा.

किसकी हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री?

द ट्रेटर्स शो के राउंड टेबल राउंड में सभी केंटेस्टेंट ने करण कुंद्रा पर गद्दारी का आरोप लगाया. ज्यादा वोट होने के कारण करण को इस रिएलिटी शो को अलविदा कहना पड़ा. हालांकि, जब करण शो से बाहर हो गए तब इस बात का खुलासा किया गया कि वे गद्दार नहीं थे. इस बात ने सभी को दंग कर दिया. सबसे पहले शो से बाहर होने वाली निकिता लूथर ने तीसरे एपिसोड में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर ली, जिससे एलनाज और पूरव को 440 वॉट का झटका लगा.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com