
रघु राम और उनकी नई गर्लफ्रेंड नताली
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रघु ने नई गर्लफ्रेंड से मिलाया
लिखा इमोशनल मैसेज
दो महीने पहले लिया था तलाक
Roadies के रघु राम 12 साल बाद पत्नी से हुए अलग, ऐसे किया Divorce का ऐलान कि पोस्ट हो गई Viral
रघु ने आगे लिखा कि '' मैं प्यार महसूस करने लगा... मैं खुशियां और उम्मीदें भी महसूस करने लगा. यह सब सिर्फ तुम्हारी वजह से हुआ. पिछले एक साल में प्यार, हंसी और एडवेंचर से भरा काफी सुंदर समय बीता. हैप्पी एनिवर्सरी, बेबी! ऐसे जादू पर भरोसा रखता रहूंगा और ऐसे ही खुश रहूंगा. आई लव यू.'' बता दें कि रघु राम और सुगंधा गर्ग की शादी 2 फरवरी 2006 में हुई थी, 12 साल बाद कानूनी तौर पर दोनों ने 29 जनवरी, 2018 को तलाक लिया.
रघु राम टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया हैं. वहीं, सुगंधा गर्ग 'जाने तू या जाने न', 'तेरे बिन लादेन' और 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. रघु और सुगंधा ने साल 2006 में शादी की थी और 2016 में इन्होंने अलग होने की घोषणा की थी. अलगाव के दो साल बाद इनका कानूनी तौर पर तलाक हुआ.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं