
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में नियारा इंडिया के लिए रैंप वॉक किया. इवेंट में वह बेहद खूबसूरत और आकर्षक दिखीं, उन्होंने एक शानदार ब्लैक ड्रेस पहनी थी. फैशन में हुए बदलाव के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने आईएएनएस से कहा कि उनके अनुसार, चाहे रिश्तों की बात हो या फैशन की, विकास करना हमेशा अच्छा होता है. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि विकास करना हमेशा अच्छा होता है, बदलाव हमेशा अच्छे होते हैं. बदलाव के लिए आगे बढ़ना पड़ता है. इसलिए, निश्चित रूप से बदलाव अच्छी बात है, चाहे रिश्तों में बदलाव हो या फैशन में बदलाव हो. अभिनेता अंकित गुप्ता के साथ उनके ब्रेकअप की खबरों के बीच उनका यह बयान आया है.
अटकलबाजी को और हवा देते हुए, अंकित ने हाल ही में शो 'तेरे हो जाएं हम' से बाहर निकलने की घोषणा की थी. इस शो में वह मुख्य भूमिका में हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि प्रियंका और अंकित पहली बार शो 'उड़ारियां' में साथ नजर आए थे और फैंस के पसंदीदा बन गए थे. बाद में ये दोनों लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में एक साथ दिखाई दिए, जहां वह अभूतपूर्व परिस्थितियों में एक-दूसरे का समर्थन करते नजर आए. शो से बाहर निकलने के बाद, उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया.
इंस्टाग्राम पर प्रियंका और अंकित द्वारा एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद उनके ब्रेकअप की अटकलें शुरू हो गईं. पुरानी यादों को ताजा करते हुए प्रियंका ने आईएएनएस से बातचीत में अंकित के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बताया था, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे थे. प्रियंका ने कहा था, "मुझे लगता है कि हम बहुत सच्चे हैं. मुझे लगता है कि यही एक खासियत है, जिसकी वजह से हम एक-दूसरे से जुड़े हैं. हम बहुत सामान्य हैं. हमें दिखावा करना नहीं आता, शायद यही बात हमें जोड़े रखती है. हम दोनों में कोई सेलिब्रिटी वाइब नहीं है, हम दोनों में ऐसा नहीं है कि हम बहुत सामान्य हैं और यही हमें जोड़े रखता है. यही कुछ ऐसा है जो हमें उन लोगों से जोड़े रखता है जो हमसे प्यार करते हैं."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं